झमाझम खबरेंदुनियादेशप्रदेशराजनीतीरायपुर

कन्या छात्रावासों में CCTV से निगरानी, सभी छात्रावासों में सफाई पर विशेष जोर” कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में छात्रावास अधीक्षकों की बैठक, बच्चों की समग्र देखभाल पर जोर

कन्या छात्रावासों में CCTV से निगरानी, सभी छात्रावासों में सफाई पर विशेष जोर”

कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में छात्रावास अधीक्षकों की बैठक, बच्चों की समग्र देखभाल पर जोर

गौरेला-पेंड्रा- मरवाही, 20 सितंबर 2025।
जिले के छात्रावासों में बच्चों की बेहतर परवरिश, अनुशासन, शिक्षा और स्वच्छता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आज कलेक्ट्रेट के अरपा सभा कक्ष में छात्रावास अधीक्षकों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी ने की। इस दौरान प्रभारी अपर कलेक्टर श्री अमित बेक, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री गोपेश मनहर, मंडल संयोजक और सभी छात्रावास अधीक्षक उपस्थित रहे।बैठक में कलेक्टर ने अधीक्षकों को स्पष्ट और कड़े निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधीक्षक अपने कर्तव्यों के प्रति पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी और समर्पण दिखाएं। बिना अनुमति अवकाश लेना सख्त वर्जित होगा और अधीक्षक अनिवार्य रूप से छात्रावासों में उपस्थित रहें।

स्वच्छता और खानपान पर विशेष बल

कलेक्टर ने साफ-सफाई को सर्वोच्च प्राथमिकता देने पर जोर दिया। उन्होंने निर्देश दिए कि छात्रावास परिसर, वाशरूम और रसोई हमेशा स्वच्छ रखें।बच्चों को हाइजीनिक माहौल उपलब्ध कराएं।चादरों की साप्ताहिक धुलाई अनिवार्य की जाए।रसोई और स्टोर रूम में केवल स्वीकृत और आवश्यक सामग्री ही रहे।बच्चों के भोजन में हरी सब्जियों का नियमित उपयोग किया जाए।स्वच्छ और सुरक्षित पेयजल की व्यवस्था हर समय सुनिश्चित हो।बालिकाओं की सुरक्षा और स्वास्थ्य,कन्या छात्रावासों में विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए,सीसीटीवी कैमरे हमेशा क्रियाशील स्थिति में रहें।परिसर में पर्याप्त रोशनी और मच्छर रोधी जालियों की व्यवस्था हो।बालिकाओं को सेनेटरी पैड वितरण किया जाए और उनके उपयोग के प्रति जागरूक किया जाए।सभी बच्चों की मासिक स्वास्थ्य जांच और दवा पेटी की नियमित जांच अनिवार्य की जाए।

शिक्षा और बौद्धिक विकास

कलेक्टर ने अधीक्षकों को प्रतिदिन कम से कम दो कक्षाएं लेने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि शैक्षणिक रूप से कमजोर बच्चों को विशेष सहयोग मिले ताकि उनके परीक्षा परिणाम बेहतर हो सकें।

खेल सामग्री का वितरण और उसका नियमित उपयोग हो।बच्चों के मानसिक और बौद्धिक विकास पर विशेष ध्यान दिया जाए।छात्रावासों में नियमित रूप से तीन समाचार पत्र उपलब्ध हों।समय सारिणी का पालन सख्ती से हो।
अनाधिकृत व्यक्तियों के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाए।

“आदि कर्म योगी अभियान” से जुड़ेंगे छात्र

कलेक्टर ने अधीक्षकों को बच्चों को आदि कर्म योगी अभियान की जानकारी देने और उसमें सक्रिय रूप से शामिल करने के भी निर्देश दिए। बैठक के अंत में कलेक्टर ने कहा कि छात्रावास अधीक्षक प्रत्येक बच्चे की व्यक्तिगत जानकारी रखें और हर स्तर पर बच्चों की देखभाल, शिक्षा और सुरक्षा को प्राथमिकता दें। उन्होंने यह भी स्पष्ट कर दिया कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Back to top button
error: Content is protected !!