झमाझम खबरेंट्रेंडिंगप्रदेशराजनीतीरायपुर

विशेष गहन पुनरीक्षण–2026: मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए अब सिर्फ 7 दिन शेष, आज ही भरें गणना प्रपत्र

छत्तीसगढ़ में विशेष गहन पुनरीक्षण–2026 के तहत मतदाता सूची अद्यतन करने का कार्य तेज़ी से जारी है। 4 नवंबर से प्रारंभ हुआ यह गणना चरण 4 दिसंबर 2025 तक चलेगा, लेकिन अब इस अभियान में केवल 7 दिन शेष बचे हैं। निर्वाचन विभाग ने प्रदेश के सभी योग्य नागरिकों से अपील की है कि अंतिम तारीख का इंतजार न करें और शीघ्र अपने दस्तावेज़ जमा कर मतदाता सूची में नाम जोड़ने या संशोधन की प्रक्रिया पूरी करें।मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा जारी सूचना में बताया गया है कि नागरिक ऑफलाइन गणना प्रपत्र भरकर अपने क्षेत्र के BLO को जमा कर सकते हैं। इसके साथ ही विभाग ने सुविधा बढ़ाते हुए ऑनलाइन आवेदन की भी व्यवस्था उपलब्ध कराई है। इसके लिए QR कोड स्कैन कर या voters.eci.gov.in एवं election.cg.gov.in/दे ओपोर्टल पर जाकर आवेदन किया जा सकता है।अधिकारियों ने कहा कि वर्ष 2003 की मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने या संशोधन के इच्छुक नागरिक समय रहते प्रक्रिया पूरी करें, ताकि आगामी चुनावों में किसी भी प्रकार की समस्या न आए।मतदाता हेल्पलाइन 1950 या सोशल मीडिया हैंडल के माध्यम से भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है। निर्वाचन विभाग ने स्पष्ट किया है कि यह अभियान लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत करने का एक महत्वपूर्ण अवसर है, जिसे किसी भी हाल में नहीं चूकना चाहिए।

Back to top button
error: Content is protected !!