झमाझम खबरेंप्रदेशरायपुर

शिक्षा सुधार को लेकर गजेन्द्र यादव का सख्त रुख : पदभार ग्रहण करते ही पहली बैठक में दिए कड़े निर्देश

शिक्षा सुधार को लेकर गजेन्द्र यादव का सख्त रुख : पदभार ग्रहण करते ही पहली बैठक में दिए कड़े निर्देश

रायपुर, 25 अगस्त 2025 छत्तीसगढ़ की शिक्षा व्यवस्था में अब बड़े बदलाव की आहट सुनाई देने लगी है। नए शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव ने आज विभागीय समीक्षा बैठक लेकर साफ संकेत दे दिए कि वे केवल कागज़ी योजनाओं से संतुष्ट नहीं होंगे, बल्कि जमीनी सुधार पर जोर देंगे।

CAC को पढ़ाना होगा, आदेश हुआ सख्त

बैठक का सबसे अहम बिंदु रहा क्लस्टर अकादमिक कोऑर्डिनेटर (CAC) को अध्यापन कार्य में शामिल करने का निर्णय।मंत्री यादव ने कहा कि सीएसी सिर्फ निरीक्षण या रिपोर्टिंग तक सीमित नहीं रहेंगे। उन्हें भी नियमित रूप से कक्षा में बच्चों को पढ़ाना होगा।उन्होंने अधिकारियों को चेताया कि पहले जारी आदेशों पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और इस बार यह व्यवस्था हर हाल में लागू होगी।

विद्यालयों में अतिरिक्त गतिविधियों का पुनर्जीवन

शिक्षा मंत्री ने साफ किया कि शिक्षा केवल परीक्षा और अंक तक सीमित नहीं होनी चाहिए।उन्होंने रेड क्रॉस, स्काउट-गाइड, एनसीसी, खेल-कूद और सांस्कृतिक कार्यक्रमों को विद्यालयों में मजबूती से लागू करने के निर्देश दिए।उनका कहना था कि इन गतिविधियों से बच्चों में अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और सामाजिक जिम्मेदारी का विकास होता है।

नवोदय और सैनिक स्कूलों की संख्या बढ़ेगी

बैठक में एक और बड़ा फैसला लिया गया कि राज्य में नवोदय विद्यालय, केंद्रीय विद्यालय और सैनिक स्कूलों की संख्या बढ़ाने के लिए पहल की जाएगी।

मंत्री ने कहा –

“छत्तीसगढ़ के बच्चे भी राष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं और अवसरों के हकदार हैं। इसके लिए केंद्र सरकार के सहयोग से नई पहल शुरू होगी।”ईमानदारी और दबाव-मुक्त कार्य पर जोर

गजेन्द्र यादव ने अधिकारियों को साफ चेतावनी दी कि वे राजनीतिक या अन्य किसी दबाव में आए बिना निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से काम करें।उन्होंने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता तभी सुधरेगी जब तंत्र पूरी ईमानदारी से कार्य करेगा।

नई शिक्षा नीति के अनुरूप ठोस कार्ययोजना

बैठक में मंत्री ने नई शिक्षा नीति (NEP) को धरातल पर उतारने पर विशेष जोर दिया।

उन्होंने अधिकारियों से कहा कि –अध्यापन की नई पद्धति लागू की जाए,शिक्षकों के प्रशिक्षण कार्यक्रमों को और सशक्त बनाया जाए,परीक्षा सुधार की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएं।इस दौरान समग्र शिक्षा अभियान, माध्यमिक शिक्षा मंडल और SCERT की गतिविधियों की विस्तार से समीक्षा की गई।

पूजा-अर्चना के बाद शुरू हुआ नया सफर

कार्यभार ग्रहण करने से पहले शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव ने रायपुर स्थित दूधाधारी मंदिर पहुंचकर भगवान की पूजा-अर्चना की और महंत राम सुंदर दास से आशीर्वाद लिया।इसके बाद उन्होंने मंत्रालय पहुंचकर पदभार ग्रहण किया।छात्रों के भविष्य को मजबूत बनाने का संकल्प

पदभार ग्रहण करते ही मंत्री यादव ने कहा –

“मेरा लक्ष्य छत्तीसगढ़ की शिक्षा व्यवस्था को नई ऊंचाइयों पर ले जाना है। अधिकारी और कर्मचारी मिलकर बच्चों का भविष्य सुरक्षित और मजबूत बनाएंगे।”

Back to top button
error: Content is protected !!