झमाझम खबरें

छात्रा सौम्या ने चार विषय में डिस्टेंश के साथ हायर सेकेंडरी स्कूल का परीक्षा किया पास

छात्रा सौम्या ने चार विषय में डिस्टेंश के साथ हायर सेकेंडरी स्कूल का परीक्षा किया पास, छात्रा ने स्कूल के समस्त शिक्षकों और संस्था के फादर के साथ साथ मता-पिता व सहपाठियों को दिया श्रेय,,,

सौरभ साहू/…सूरजपुर जिले के भटगांव विकासखंड भैयाथान ए.डी. जुबली मेमोरियल हायर सेकेंडरी स्कूल भटगांव में अध्यनरत कामर्स विषय के छात्रा सौम्या सिंह ने स्कूल में द्वितीय स्थान प्राप्त करने के साथ साथ 425 अंक प्राप्त करते हुए 85 प्रतिशत के साथ प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुई। सौम्या सिंह भैयाथान जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बरौधी निवासी पिता राजेश सिंह और माता सुषमा सिंह की पुत्री है। छात्रा सौम्या सिंह ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनों के साथ साथ अपने सहपाठियों को दिया।


आर्मी ज्वाइन कर देश सेवा करना चाहती है सौम्या
छात्रा सौम्या सिंह बचपन से ही मेघावी रही है और अपने गुरुजनों सहपाठियों के मार्गदर्शन में कठिन परिश्रम कर यह सफलता अर्जित की है। सौम्या पढ़ाई के साथ साथ खेल के क्षेत्र में भी विशेष रुचि रखती है वहीं छात्र सौम्या सिंह देश सेवा के क्षेत्र में जाना चाहती है जिसके लिए सौम्या सिंह आर्मी की तैयारी भी कर रही है। सौम्या सिंह अध्ययन व विद्यालय की विभिन्न गतिविधियों में सहभागिता हेतु प्रेरित करने व नियमित सहयोग के लिए विद्यालय परिवार का आभार व्यक्त किया है।

Back to top button
error: Content is protected !!