झमाझम खबरेंदुनियादेशप्रदेशराजनीतीरायपुर

साक्षरता का लक्ष्य सिर्फ आंकड़ा नहीं, यह समाज के हर व्यक्ति तक शिक्षा पहुंचाने का संकल्प है- डीईओ_रजनीश तिवारी_

साक्षरता का लक्ष्य सिर्फ आंकड़ा नहीं, यह समाज के हर व्यक्ति तक शिक्षा पहुंचाने का संकल्प है- डीईओ_रजनीश तिवारी_

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही।गौरेला के जनपद सभाकक्ष में आज उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी रजनीश तिवारी ने की। बैठक में विकासखंड गौरेला के सभी संकुल शैक्षिक समन्वयक (CAC), ग्राम प्रभारी शिक्षकगण एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी 7 दिसंबर 2025 को आयोजित होने वाली महा परीक्षा अभियान की तैयारी की समीक्षा करना था। जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि साक्षरता मिशन का लक्ष्य तभी सफल होगा जब अधिक से अधिक शिक्षार्थियों को इस महा परीक्षा में शामिल किया जाएगा। उन्होंने विशेष रूप से यह निर्देश दिया कि हर ग्राम प्रभारी अपने क्षेत्र में अधिकतम शिक्षार्थियों का पंजीयन सुनिश्चित करें तथा छूटे हुए व्यक्तियों का भी सर्वे कर तुरंत ऑनलाइन एंट्री पूर्ण करें।

श्री तिवारी ने कहा कि “उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम केवल एक सरकारी योजना नहीं, बल्कि यह समाज में शिक्षा का उजाला फैलाने की जनभागीदारी का अभियान है।” उन्होंने सभी अधिकारियों से यह अपेक्षा की कि वे प्रत्येक ग्राम में लोगों को साक्षरता के महत्व के प्रति जागरूक करें और यह सुनिश्चित करें कि कोई भी व्यक्ति शिक्षा से वंचित न रहे।

बैठक में महा परीक्षा अभियान के संचालन के लिए विस्तृत रणनीति पर चर्चा की गई। प्रत्येक संकुल और ग्राम स्तर पर टीम गठित करने, परीक्षा केंद्रों की तैयारी, शिक्षार्थियों की सूची तैयार करने, परीक्षा सामग्री की उपलब्धता तथा परीक्षा दिवस के संचालन के लिए जिम्मेदारियां तय की गईं।

बैठक के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी ने यह भी निर्देश दिए कि सभी अधिकारी और शिक्षक अपने कार्यों में पारदर्शिता रखें तथा निर्धारित समयसीमा में सभी डेटा एंट्री कार्य पूर्ण करें। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जो संकुल शैक्षिक समन्वयक (CAC) बिना सूचना के बैठक से अनुपस्थित रहे हैं, उनके विरुद्ध शो-काज नोटिस जारी किया जाएगा।बैठक के अंत में सभी उपस्थित अधिकारियों और शिक्षकों को साक्षरता शपथ दिलाई गई, जिसमें सभी ने यह संकल्प लिया कि वे जिले में शत-प्रतिशत साक्षरता के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए समर्पित भाव से कार्य करेंगे।

इस अवसर पर बीआरसी संतोष सोनी, नोडल अधिकारी मुकेश कोरी, आलोक शुक्ला, सहायक नोडल संजय गुप्ता, सहित विकासखंड गौरेला के सभी संकुल शैक्षिक समन्वयक, ग्राम प्रभारी शिक्षक और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!