झमाझम खबरें

मरवाही के बरौर में घर के अंदर मिला 8 फीट लंबा अजगर, रेस्क्यू टीम ने किया सफल रेस्क्यू

मरवाही के बरौर में घर के अंदर मिला 8 फीट लंबा अजगर, रेस्क्यू टीम ने किया सफल रेस्क्यू

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही:- मरवाही शनिवार की सुबह मरवाही विकासखण्ड के बरौर गाँव में उस समय हड़कंप मच गया जब स्थानीय निवासी रविन्द्र प्रताप सिंह के घर में अचानक एक विशालकाय 8 फीट लंबा अजगर दिखाई दिया। अजगर घर के रैक में छिपा बैठा था। परिवार के लोगों ने जैसे ही उसे देखा तो अफरा-तफरी मच गई। घबराए परिजनों ने तुरंत स्थानीय रेस्क्यू टीम को फोन कर मदद मांगी।

रेस्क्यू टीम का साहसिक अभियान

सूचना मिलते ही मुकुंद पैकरा, शक्ति ताम्रकार, अनीष मसीह और राहुल गुप्ता की टीम मौके पर पहुँची। टीम ने पूरे धैर्य और कौशल का परिचय देते हुए लगभग आधे घंटे की मशक्कत के बाद अजगर को सुरक्षित तरीके से पकड़ा। पकड़ने के बाद टीम ने उसे जंगल के सुरक्षित क्षेत्र में छोड़ दिया।

टीम सदस्य मुकुंद पैकरा ने बताया कि अजगर विषैला नहीं होता, लेकिन इसकी ताकत बहुत अधिक होती है। यदि इसे लापरवाही से पकड़ा जाए तो यह गंभीर चोट पहुँचा सकता है। इसलिए इसे पकड़ने में विशेष सावधानी बरती गई।

ग्रामीणों में दहशत, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

गाँव के लोगों ने बताया कि सुबह-सुबह घर में साँप जैसी चीज़ देखने से सभी लोग सहम गए थे। आसपास के घरों से भी लोग बड़ी संख्या में मौके पर पहुँच गए और पूरी घटना को मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया।रेस्क्यू ऑपरेशन का वीडियो कुछ ही समय में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसे लोग लगातार देख और साझा कर रहे हैं।

वन विभाग और विशेषज्ञों की अपील

वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि मानसून के मौसम में अक्सर साँप और अजगर जैसी प्रजातियाँ ग्रामीण इलाकों और घरों के आसपास आ जाती हैं। ऐसे में ग्रामीणों को घबराने की बजाय तत्काल रेस्क्यू टीम या वन विभाग को सूचना देना चाहिए।

वन विभाग ने यह भी अपील की है कि लोग साँप या अजगर को स्वयं पकड़ने की कोशिश न करें, क्योंकि यह जानलेवा हो सकता है।

गाँव में चर्चा का विषय बनी घटना

बरौर गाँव में यह पूरी घटना दिनभर चर्चा का विषय बनी रही। लोग अजगर को देखकर हैरान थे कि इतना बड़ा अजगर गाँव के घर के अंदर कैसे पहुँचा। वहीं, परिवार और ग्रामीणों ने रेस्क्यू टीम की त्वरित कार्रवाई और साहसिक प्रयास की खुलकर सराहना की।

Back to top button
error: Content is protected !!