झमाझम खबरें

नगर पालिका की लापरवाही, कचरे की बदबू से स्कूली बच्चों की पढ़ाई प्रभावित, बीमारी फैलने की आशंका

नगर पालिका की लापरवाही, कचरे की बदबू से स्कूली बच्चों की पढ़ाई प्रभावित, बीमारी फैलने की आशंका

गौरेला। नगर पालिका गौरेला द्वारा शहर के विभिन्न वार्डों से प्रतिदिन इकट्ठा किए जा रहे कचरे को टीकरकला स्थित शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल के सामने ही डंप किया जा रहा है। बरसात के मौसम में इस कचरे में पानी भर जाने से तेज दुर्गंध फैल रही है, जिससे स्कूल में पढ़ रहे बच्चों और शिक्षकों को सांस लेने में परेशानी हो रही है और कक्षाओं में पढ़ाई का माहौल प्रभावित हो रहा है।

स्कूल के शिक्षक एवं अभिभावकों ने बताया कि विगत कुछ दिनों से स्थिति और भी गंभीर हो गई है। कचरे से उठ रही बदबू के कारण बच्चों को सिरदर्द, उल्टी जैसा महसूस हो रहा है, जिससे बच्चों के बीमार पड़ने की आशंका बढ़ गई है। गीले कचरे में मच्छर एवं मक्खियां भी पनपने लगी हैं, जिससे डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियों के फैलने का खतरा बना हुआ है।

स्कूल प्रबंधन का कहना है कि नगर पालिका को कई बार अवगत कराने के बावजूद समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। विद्यालय में पढ़ने आने वाले बच्चों को रोजाना इस समस्या का सामना करना पड़ रहा है। बच्चे बदबू के कारण लंच भी ठीक से नहीं कर पा रहे हैं, वहीं शिक्षकों को भी पढ़ाई कराना चुनौतीपूर्ण हो गया है।

इस संबंध में अभिभावकों ने नगर पालिका गौरेला से अपील की है कि स्कूल के सामने कचरा डंप करना तत्काल बंद किया जाए और वहां साफ-सफाई कराकर नियमित छिड़काव किया जाए, ताकि बच्चों को स्वच्छ वातावरण मिल सके और बीमारी फैलने की आशंका समाप्त हो।

नगर पालिका सीएमओ को कई बार अवगत कराने के बावजूद नहीं हुई कार्यवाही

विद्यालय प्रबंधन और अभिभावकों ने बताया कि इस गंभीर समस्या को लेकर नगर पालिका गौरेला के सीएमओ को कई बार मौखिक और लिखित रूप में अवगत कराया गया, लेकिन अभी तक कचरा हटाने या साफ-सफाई कराने की कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई है। नगर पालिका की इस लापरवाही से बच्चों का स्वास्थ्य और पढ़ाई दोनों प्रभावित हो रहे हैं, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी इस दिशा में गंभीरता नहीं दिखा रहे हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!