गैजेट्सझमाझम खबरेंट्रेंडिंगप्रदेशरायपुर

रेत का अवैध कारोबार का फैला जाल बेलगहना, क्षेत्र में सक्रिय है माफिया। 

बिलासपुर … बेलगहना क्षेत्र के केकारा डी झेझरी पारा खोंगसरा, रतखण्डी, पोड़ी में अरपा नदी के सीने को छलनी कर रेत का अवैध उत्खनन जारी है और यहां सब कुछ खनिज विभाग और पुलिस की नाक के नीचे से हो रहा है लेकिन कार्यवाही के नाम पर केवल खानपूर्ति की जा रही है प्रतिदिन 50 से अधिक ट्रैक्टर रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन किया जा रहा है बरसात होने के कारण नदी से रेत निकालने की मनाही है लेकिन इसकी धज्जियां उड़ाते हुए रेत माफिया द्वारा रात को और 3000 से 3500 रुपए प्रति ट्रैक्टर दर पर रेत बेचा जा रहा है साथ ही रेत घाटों से उत्खनन पर प्रतिबंध लगा दी जाती है इसके बावजूद इन क्षेत्रों में बदस्तूर रेत की चोरी का सिलसिला चल रहा है ग्रामीण ने बताया की बेलगहना केकरा डी झेझरीपारा और खोंगसरा, रतखण्डी, पोड़ी, रेत घाट अवैध उत्खनन का स्पांट बना हुआ है जहां दिन से लेकर रात तक वाहन रेत चोरी के कार्य में लगे रहते हैं घाट पर बड़ी संख्या में वाहन तो होती ही है बेलगहना वे केंदा कोटा क्षेत्र की सड़कों पर भी रेत परिवहन का क्रम जारी है लोगों का कहना है कि अवैध उत्खनन और परिवहन धड़ल्ले से किया जा रहा है इसके बाद भी खनिज विभाग कार्यवाही नहीं कर रही है जिसके कारण तस्करों के हौसले बुलंद है

Back to top button
error: Content is protected !!