झमाझम खबरें

ब्रेकिंग न्यूज़: कंचनपुर में अवैध रेत भंडारण पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, जब्ती कर ग्राम पंचायत को सौंपा गया भंडार

ब्रेकिंग न्यूज़: कंचनपुर में अवैध रेत भंडारण पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, जब्ती कर ग्राम पंचायत को सौंपा गया भंडार

बिलासपुर/रतनपुर

ग्राम पंचायत कंचनपुर (तहसील रतनपुर) में लंबे समय से चल रहे अवैध रेत भंडारण के मामले में अब प्रशासन की नींद खुल गई है। जिला ब्यूरो चीफ जीशान अंसारी द्वारा इस मामले को प्रमुखता से उठाए जाने के बाद प्रशासन हरकत में आया और तत्काल कार्रवाई शुरू की। मामले की जांच के लिए मझवानी तहसील के पटवारी को मौके पर भेजा गया। जांच के दौरान पाया गया कि बड़ी मात्रा में रेत का अवैध रूप से भंडारण किया गया है। पटवारी द्वारा मौके पर पंचनामा तैयार कर अवैध रेत की जब्ती की कार्रवाई की गई।

जब्त की गई रेत को नियमानुसार ग्राम पंचायत कंचनपुर के सुपुर्द किया गया है। प्रशासन की इस कार्रवाई से अवैध रेत कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। प्रशासन ने संकेत दिए हैं कि ऐसे मामलों में आगे भी कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button
error: Content is protected !!