रायपुरझमाझम खबरेंदेशप्रदेशराजनीती

यातायात विभाग की लापरवाही, तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, युवक की मौत — ड्राइवर फरार

यातायात विभाग की लापरवाही, तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, युवक की मौत — ड्राइवर फरार

गौरेला-पेंड्रा- मुख्य मार्ग पर कल शाम रफ्तार का कहर एक बार फिर देखने को मिला। सेमरा तिराहा, महिंद्रा ट्रैक्टर शोरूम के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया। हादसे में 29 वर्षीय युवक उस्माउल की मौके पर ही मौत हो गई, जो मूल रूप से कोलकाता का रहने वाला था और सेमरा में किराए के मकान में रहकर फेरी का काम करता था।

दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। घटना के चलते गौरेला-सेमरा-पेंड्रा मार्ग पर लंबा जाम लग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी।

लेकिन बड़ा सवाल यह उठता है कि आखिर क्या यह हादसा यातायात विभाग की लापरवाही का नतीजा है….?
स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर ट्रैफिक व्यवस्था पर समय रहते ध्यान दिया जाता तो शायद यह जान बच सकती थी। कलेक्ट्रेट कार्यालय वाली रोड पर भारी वाहनों का प्रवेश आखिर कैसे हो रहा है….?

यातायात विभाग के कामकाज पर भी गंभीर सवाल उठ रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक,
विभाग के _सिद्धार्थ शुक्ला_ सिर्फ रेत उत्खनन करने वालों को टारगेट करने और उनसे अपने “सिस्टम” बनाने में ज्यादा रुचि लेता है, जबकि शहर और मुख्य मार्गों पर बड़े वाहनों की अवैध आवाजाही पर कोई सख्ती नहीं दिखाई देती। नो-एंट्री जोन में भी ट्रक, ट्रेलर और हाईवा खुलेआम दौड़ते हैं और ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ती रहती हैं।

पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि आरोपी चालक को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। मगर सवाल अब भी बरकरार है—क्या समय रहते यातायात विभाग सख्ती बरतता तो इस मौत को टाला जा सकता था….?

Back to top button
error: Content is protected !!