गैजेट्सझमाझम खबरेंट्रेंडिंगप्रदेशराजनीतीरायपुर

GPM नियमों को भूल गए यातायात पुलिस भाई-बहन को रोककर की मारपीट, चलती स्कूटी को पीछे से खींचने का आरोप…?

गौरेला पेंड्रा मरवाही : जिले के यातायात पुलिस का लोगों के साथ दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है। यातायात पुलिस पर दो छात्रों ने मारपीट का आरोप लगाया है। छात्रों ने कहा कि, दोनों परीक्षा दिलाने के लिए कॉलेज जा रहे थे। इसी दौरान चेकिंग कर रहे पुलिस वालो ने उनके साथ अभद्रता करते हुए मारपीट की। यातायात पुलिस पर चेकिंग के दौरान गौरेला के दो छात्रों से अभद्रता और पिटाई करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि दोनों भाई बहन छात्र अपने स्कूटी से गौरेला से पेंड्रा के डॉ भंवर सिंह पोर्ते महाविद्यालय में परीक्षा देने जा रहे थे। इसी दौरान पुलिस अधीक्षक कार्यालय से कुछ ही मीटर दूर यातायात पुलिस हेलमेट जोन एरिया में चेकिंग अभियान चला रही थी। पुलिस ने दोनों भाई-बहन को रोक लिया। छात्रों का आरोप है कि यातायात पुलिस के कर्मचारियों ने उनकी गाड़ी को पीछे से पकड़ ली। इसके बाद उनके साथ अभद्रता करते हुए छात्र के साथ मारपीट भी की गई है। इस मारपीट में एक छात्र तनिष्क मित्तल के चेहरे पर चोट भी आई। वहीं जब इस घटना के संबंध में यातायात प्रभारी से सवाल पूछे गए तो उन्होंने इस घटना से अनभिज्ञ होने और जानकारी नहीं होने का हवाला दिया। बता दें की यातायात सिपाहियों के द्वारा चलती बाइक के सामने आ कर बिच रोड में दौड़ कर बाइक रोकते है, ऐसे में बड़ी हादसा होने का भी सम्भावना होता कहीं अचानक ब्रेक फेल हो जाए तो

Back to top button
error: Content is protected !!