स्वास्थ्य के लिए संकल्प: आयुष विभाग का शिविर, ग्रामीणों ने निशुल्क जांच और दवाओं का लिया लाभ
स्वास्थ्य के लिए संकल्प: आयुष विभाग का शिविर, ग्रामीणों ने निशुल्क जांच और दवाओं का लिया लाभ
आयुष विभाग का बड़ा कदम: निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में सैकड़ों ने करवाई जांच, दवाओं का वितरण
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही
आयुष विभाग पेंड्रा, गौरेला, मरवाही ने आम जनमानस के स्वास्थ्य संरक्षण के लिए विशाल निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवा वितरण शिविर का आयोजन किया। शिविर में सैकड़ों ग्रामीणों ने पहुंचकर स्वास्थ्य जांच करवाई और निःशुल्क दवाओं का लाभ लिया।
मुख्य बिंदु:
शिविर में सर्दी, खांसी, बुखार, पाचन एवं जोड़ों के दर्द जैसी बीमारियों की जांच।
निशुल्क आयुष दवाओं का वितरण कर ग्रामीणों को लाभान्वित किया गया।
बारिश के मौसम में बीमारियों से बचाव एवं स्वच्छता पर विशेषज्ञों ने दी जानकारी।
आयुष विभाग ने लोगों को योग, प्राणायाम एवं संतुलित खानपान के लिए किया जागरूक।
नागरिकों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु शिविर को गाँव-गाँव तक पहुँचाने का संकल्प।
शिविर में विभागीय विशेषज्ञों ने बताया कि बारिश के मौसम में गंदगी से फैलने वाली बीमारियों से बचने के लिए साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें, उबला पानी पियें और पौष्टिक भोजन का सेवन करें। विभाग ने आने वाले समय में भी ग्रामीण क्षेत्रों में नियमित शिविर आयोजित करने की योजना बताई ताकि लोगों को इलाज के लिए शहरों की ओर न भागना पड़े।
स्थानीय जनता ने जताया आभार
स्वास्थ्य शिविर से लाभान्वित हुए नागरिकों ने आयुष विभाग एवं स्वास्थ्य कर्मियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे शिविरों से ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएँ सुलभ होती हैं और समय रहते बीमारियों का इलाज संभव हो पाता है।





