गैजेट्सझमाझम खबरेंट्रेंडिंगप्रदेशराजनीतीरायपुर

जनताओं की युवा प्रत्याशी की मांग, क़ई दिग्गजों को पछाड़, दावेदारी में युवा प्रत्याशी तपेश्वर चंद्रा करेंगे क्षेत्र क्र. 05 से प्रबल दावेदारी,

गौरेला पेंड्रा मरवाही :  क्षेत्र क्रमांक 05 में जिला पंचायत सदस्य पद की कुर्सी पर काबिज होने के लिए क़ई राजनीति पार्टी से तो क़ई निर्दलीय उम्मीदवार चुनावी रण भूमि पर उतर चुके है वही क्षेत्र में युवाओं हो चाहे बुजुर्गो हो उन्होंने अपने क्षेत्र के उभरता चेहरा युवा उम्मीदवार तपेश्वर चंद्रा (पत्रकार) पर भरोसा जताया है।क्षेत्र क्रमांक 05 :- 

वही जिले में सब प्रत्याशियों को हरी झंडी मिलने के बाद नामांकन पत्र दाखिल करने की तैयारी भी हो गई है। वही क्षेत्र में जनसम्पर्क करने पर पता चला की उभरता युवा चेहरा तपेश्वर चंद्रा की दावेदारी, अन्‍य उम्‍मीदवारों के अपेक्षा दमदार है। पूरी क्षेत्र के जनता उनके साथ खड़ी है। इधर अंदरूनी तौर पर युवा हो या बुजुर्ग सब में यह भी चर्चा चल रही है कि लगातार 4 – 5 साल निस्वार्थ हो कर पत्रकारिता के क्षेत्र में लोगों का मदद किया है अब वही जनताओं का सेवक बन कर जनताओं के बिच रह कर सेवा करने के लिए पहले से ही विश्‍वास मत हासिल करने लायक जनताओं का समर्थन जुटा रहा है। ग्रामीण क्षेत्र के कई प्रभावशाली युवा संथी, उनके खेमे में पहले से ही शामिल हैं।

तताते चलें कि उन्होंने अपनी कई वर्ष पत्रकारिता के क्षेत्र एक अलग नाम और पहचान बना हुआ है,उन्होंने निःस्वार्थ,जनहित की मुद्दों पर,आवाज ,उठाकर लोगों के बीच में एक अलग पहचान बना हुआ,आज क्षेत्र क्रमांक 05 जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी के रूप में आप लोगों का आशीर्वाद मांग रहा है, और एक बार क्षेत्र की जनहित मुद्दों,क्षेत्र की विकास को आगे बढ़ाने का मौका दिया है,,,

Back to top button
error: Content is protected !!