
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बनाबेल में धूमधाम से शिक्षक दिवस का आयोजन
जिला ब्यूरो चीफ जीशान अंसारी की रिपोर्ट
बिलासपुर:-शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बनाबेल में शिक्षक दिवस बड़े ही हर्षोल्लास और गरिमामय वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि युवा सरपंच श्री लखनलाल पैकरा एवं विशिष्ट अतिथि श्री पंचराम यादव रहे। अतिथियों ने मां सरस्वती एवं भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
विद्यालय के विद्यार्थियों ने पेन भेंट कर सभी शिक्षकों एवं अतिथियों का सम्मान किया। अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि श्री पैकरा ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि प्रतिस्पर्धा की भावना से ही आगे बढ़ा जा सकता है। उन्होंने घोषणा की कि कक्षा 12वीं में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र को 10,000 रुपए तथा कक्षा 10वीं में सर्वोच्च अंक लाने वाले छात्र को 5,000 रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

विशिष्ट अतिथि श्री पंचराम यादव ने कहा कि अनुशासन में रहकर ही लक्ष्य की प्राप्ति संभव है। संस्था के प्राचार्य श्री प्रेम सिंह राजपूत ने विद्यार्थियों से प्रतिदिन माता-पिता का आशीर्वाद लेने का संदेश दिया।कार्यक्रम के दौरान स्व. श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव (उच्च श्रेणी शिक्षक) की स्मृति में उनके परिवार द्वारा प्रदान की जाने वाली 15,000 रुपए की राशि भी विद्यार्थियों को दी गई। इस अवसर पर कक्षा 12वीं के रूपेश निषाद को 7,000 रुपए, कक्षा 10वीं के देवेंद्र कुमार को 3,000 रुपए, कक्षा 8वीं के आदित्य कुमार को 3,000 रुपए एवं कक्षा 5वीं की कुमारी सत्या भानु को 2,000 रुपए की छात्रवृत्ति प्रदान की गई।

इस अवसर पर व्याख्याता,आर.सी.जायसवाल,पिरोज पैकरा, अंबिका प्रसाद, निधि चंद्रा, माया श्रीवास, सी.एस. साहू,संध्या,राजपूत,सी.एस.पैकरा,समन्वयक,यादव, प्रधानपाठक, बाबू हरीश निषाद सहित कार्यालयीन स्टाफ मौजूद रहे।






