पुलिस अकादमी चंदखुरी के निदेशक आईजी रतनलाल डांगी पद से हटाए गए, गंभीर आरोपों के बाद सरकार की बड़ी कार्रवाई

रायपुर(खबरो का राजा) :- छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रशासनिक फेरबदल करते हुए पुलिस अकादमी, चंदखुरी के निदेशक पद से वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी (2003 बैच) आईजी रतनलाल डांगी को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है। यह कार्रवाई एक उप निरीक्षक (SI) की पत्नी और योग प्रशिक्षिका द्वारा लगाए गए यौन एवं मानसिक उत्पीड़न के गंभीर आरोपों के बाद की गई है। फिलहाल उन्हें पुलिस मुख्यालय में अटैच किया गया है।
शिकायत और कार्रवाई:-
एसआई की पत्नी ने पुलिस मुख्यालय (पीएचक्यू) में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत दर्ज होने के 14 दिन बाद आई प्रारंभिक जांच रिपोर्ट के आधार पर गृह विभाग ने डांगी को पद से हटाने का निर्णय लिया।
प्रशासनिक कदम:-
गृह विभाग के सचिव हिमांशिखर गुप्ता ने बुधवार को आदेश जारी किया।
डांगी का बचाव:-
आईजी डांगी ने इन आरोपों को ब्लैकमेलिंग बताते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराने की बात कही थी, लेकिन गोपनीय तथ्यों और साक्ष्यों के मूल्यांकन के बाद राज्य सरकार ने यह निर्णय लिया।
नए निदेशक की नियुक्ति:-
2004 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अजय कुमार यादव, जो वर्तमान में रायपुर रेंज में पदस्थ हैं, को पुलिस अकादमी चंदखुरी का नया निदेशक नियुक्त किया गया है। यह फैसला छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में एक बड़ा प्रशासनिक कदम माना जा रहा है।





