झमाझम खबरें

गौरेला–पेंड्रा–मरवाही | धनौली में डीपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य समापन, खेल भावना और जनभागीदारी का दिखा अद्भुत संगम

गौरेला–पेंड्रा–मरवाही | धनौली में डीपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य समापन, खेल भावना और जनभागीदारी का दिखा अद्भुत संगम

खेल केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि युवाओं को अनुशासन, दिशा और सकारात्मक जीवन सशक्त माध्यम है- पवन पैकरा

गौरेला–पेंड्रा–मरवाही जिला पंचायत क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत धनौली में आयोजित डीपीएल (धनौली प्रीमियर लीग) क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य समापन समारोह 17 जनवरी 2026 को हर्षोल्लास, खेल भावना और व्यापक जनभागीदारी के साथ संपन्न हुआ। यह आयोजन ग्रामीण अंचल में खेल संस्कृति को मजबूत करने की दिशा में एक सराहनीय पहल के रूप में सामने आया है।पवन पैकरा के नेतृत्व में हुआ सफल आयोजन पूरे टूर्नामेंट का सफल संचालन एवं मार्गदर्शन जिला पंचायत सदस्य पवन पैकरा के नेतृत्व में संपन्न हुआ। उनके प्रयासों से क्षेत्र के युवाओं को अपनी खेल प्रतिभा प्रदर्शित करने का एक सशक्त मंच मिला, जिससे ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को नई पहचान मिली।फाइनल मुकाबले में दिखा जबरदस्त रोमांच टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला धनौली और लालपुर की टीमों के बीच खेला गया। दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दर्शकों को रोमांच से भर दिया। कड़े संघर्ष के बाद धनौली की टीम विजेता बनी, जबकि लालपुर की टीम उपविजेता रही। मैच देखने के लिए धनौली सहित आसपास के ग्राम पंचायतों से हजारों की संख्या में दर्शक मैदान में पहुंचे। भारी भीड़ ने खिलाड़ियों का उत्साह कई गुना बढ़ा दिया।
समापन समारोह में जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य पवन पैकरा उपस्थित रहे। वहीं विशेष अतिथियों मे
भाजपा मंडल अध्यक्ष अजय तिवारी वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञानेंद्र उपाध्याय मंडल महामंत्री घनश्याम राठौर जनपद सदस्य प्रतिनिधि मुरारी जी ग्राम पंचायत धनौली की सरपंच श्रीमती पूजा कोल
उपसरपंच श्री सुखलाल बैगा सहित आसपास के ग्राम पंचायतों के जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में खेल प्रेमी युवा उपस्थित रहे। खेल से बनेगा अनुशासित और स्वस्थ युवा समाज बनेगा 

जिला पंचायत सदस्य पवन पैकरा !

खेल युवाओं के शारीरिक, मानसिक और सामाजिक विकास का सशक्त माध्यम है। ऐसे आयोजनों से अनुशासन, टीम भावना और नेतृत्व क्षमता का विकास होता है। उन्होंने यह भी कहा कि ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए भविष्य में भी ऐसे खेल आयोजनों को निरंतर प्रोत्साहित किया जाएगा। नशे से दूर, खेल की ओर युवा अन्य अतिथियों ने अपने संबोधन में कहा कि डीपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट जैसे आयोजन युवाओं को नशे और अन्य सामाजिक बुराइयों से दूर रखते हुए खेल, स्वास्थ्य और सकारात्मक जीवनशैली की ओर प्रेरित करते हैं। ऐसे आयोजनों की निरंतरता समाज के लिए अत्यंत आवश्यक है।
विजेता–उपविजेता टीमों का सम्मान समापन अवसर पर विजेता टीम धनौली एवं उपविजेता टीम लालपुर को ट्रॉफी, शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सभी अतिथियों ने मुक्तकंठ से सराहना की।आयोजन समिति को मिली सराहना आयोजन समिति द्वारा सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया तथा सफल आयोजन में सहयोग देने वाले सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया गया।
डीपीएल बना यादगार आयोजन अंत में जिला पंचायत सदस्य पवन पैकरा ने आयोजन समिति एवं युवाओं को बधाई देते हुए कहा कि सामूहिक प्रयासों से ही यह आयोजन ऐतिहासिक और सफल बन सका। वरिष्ठ नागरिकों, जनप्रतिनिधियों और युवाओं की सक्रिय सहभागिता ने डीपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट को एक यादगार खेल आयोजन बना दिया, जो आने वाले समय में क्षेत्र के अन्य गांवों के लिए भी प्रेरणा बनेगा।

Back to top button
error: Content is protected !!