झमाझम खबरें

>>Drinking Water Problem: भीषण गर्मी में पेयजल की समस्या ग्रामीण बोले करेंगे लोकसभा चुनाव का बहिस्कार।

रायपुर।खबरों का राजा :- विकास खण्ड पोड़ी उपरोड़ा के पसान तथा आसपास के क्षेत्रों पे पेजल की बिषण समस्या से ग्रामीण पेजल के लिए परेशान पसान मे कई मुहल्ला पुरानी बस्ती बस स्टैंड दर्रीपारा बालमपुर आदि मुहल्ले मे पेजल की भारी किल्लत हैं मुहल्ले के लोग हैं परेशान शासन की मंनसा के अनुरूप नल जल योजना के अनुसार हर घर पानी पहुंचने का था मगर योजना फेल होता दिखाई दे रहा हैं नल जल योजना के अंतर्गत ठेकेदारों के द्वारा ठेका ले कर कही अधूरा पानी टंकी तो कही फार्म ही अधूरा निर्माण छोड़ कर चले गए निर्माण अधूरी होने से पसान क्षेत्र के आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों मे पेयजल की भीषण सामना उत्पन हो गईं हैं ग्रामीण स्तर पर पी. एच. ई. विभाग ध्यान नहीं दे रही ग्रामीण स्तर पर गर्मी की सुरुआत होते इस क्षेत्र मे पेयजल की भीषण कमी की कारण एक बून्द पानी के लिए समस्या हो जाती हैं ग्रामीणों को पेजल के लिए मिलो दूर तक भटकना पड़ता हैं ग्राम पंचायत कुम्हारी सानी, अमझर, पोडिकला, पिपरिया, कुम्हारिदर्री, सिर्री, खोड़री प., कर्री, सेंहा, सरिसमार, कारीमाटी, पोतीपाखना आदि ग्रामो मे भीषण पेजल की समस्या से जूझ रहे ग्रामीण।

Back to top button
error: Content is protected !!