झमाझम खबरें

हम पांच” ऑफर में आईटीआई प्रवेश में विशेष छूट, प्रवेश की अंतिम तिथि 30/09/2024

” हम पांच” ऑफर में आईटीआई प्रवेश में विशेष छूट, प्रवेश की अंतिम तिथि 30/09/2024

पेंड्रा:-स्किल मंत्रा आईटीआई जो की पेंड्रा का आधुनिक प्रशिक्षण सुविधाओ के साथ सरकारी मान्यता प्राप्त आईटीआई है।यहां प्रषिक्षण प्रशिक्षणार्थियों को गुणवत्ता युक्त तकनीकी प्रशिक्षण के साथ साथ रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण जैसे भाषा विकास, सामान्य ज्ञान, तार्किक गणित आदि का भी प्रशिक्षण दिया जाता है।संस्था में प्रवेश की अंतिम तिथि 30/09/2024निश्चित है।
संस्था के संचालक विनोद शुक्ला ने बताया की खाली सीटो को भरने के लिए “हम पांच” योजना की शुरुवाद की गई 28 एवं 29 सितंबर के लिए लागू होगा यही कोई भी पांच स्टूडेंट एक साथ एडमिशन लेंगे तो सभी के फीस में छूट देकर सभी का फीस 14000 वार्षिक मात्र किश्तों में देना होगा। एसटी एससी ओबीसी वर्ग के छात्रों को स्कॉलरशिप का भी प्रावधान है जिससे उनको अतिरिक्त लाभ मिल जायेगा ।30/09/2024 प्रवेश की अंतिम तिथि देखते हुए आईटीआई रविवार 29/09/2024 और शनिवार 28/09/2024 को भी खुला रहेगा। आईटीआई कर सरकारी नौकरी के लिए पात्रता पाने हेतु छात्र अविलंब दस्तावेजों के साथ संस्थान पहुंच कर प्रवेश ले सकेंगे।

Back to top button
error: Content is protected !!