झमाझम खबरें

शिक्षा विभाग:- शिक्षकों के नेटवर्क मार्केटिंग को लेकर संयुक्त संचालक ने लिया एक्शन, सभी DEO को जारी हुआ पत्र,कई शिक्षकों पर गिरेगी गाज

शिक्षा विभाग:- शिक्षकों के नेटवर्क मार्केटिंग को लेकर संयुक्त संचालक ने लिया एक्शन, सभी DEO को जारी हुआ पत्र,कई शिक्षकों पर गिरेगी गाज

बिलासपुर:-शिक्षा विभाग पर हड़कंप मचा हुआ है,, शिक्षकों में बढ़े नेटवर्क मार्केटिंग के क्रेज और नौकरी छोड़ने की लगी कतार के बीच शिक्षा विभाग एक्शन के मूड में आ गया है। बिलासपुर संयुक्त संचालक ने इस मामले में सभी जिलों से शिक्षकों की जानकारी तलब की है। हालांकि इससे पहले भी इस तरह का पत्र जारी किया गया था, लेकिन उस पत्र के बाद इक्का-दुक्का कार्रवाई को छोड़कर कोई बड़ा एक्शन नहीं हुआ, लिहाजा शिक्षकों का मनोबल बढ़ता चला गया। स्थिति अब ऐसी है कि शिक्षक नौकरी को चिड़ियाघर और नौकर बताकर धड़ाधड़ अपना इस्तीफा भेज रहे हैं।

कई शिक्षक और दे सकते हैं इस्तीफा

जानकारी ये भी मिल रही है कि बिलासपुर और सरगुजा संभाग के कुछ और शिक्षक भी इस्तीफा देने की कतार में हैं। रायगढ़ जिले में नेटवर्क मार्केटिंग को लेकर शिक्षकों की काफी दिलचस्पी दिखती है। शुरुआत भी बरमकेला में शशि बैरागी नाम के शिक्षक ने ही किया था, जिसके बाद देखादेखी कई शिक्षकों ने भी हर्बल मार्केटिंग की तरफ कदम बढ़ाया। जब नौकरी में रहते हुए तगड़ी कमाई करने लगे, तो फिर नौकरी छोड़ फूल टाइम नेटवर्क मार्केटिंग ही करने लगे।

जेडी ने सभी डीईओ से प्रारुप में मांगी जानकारी
इधर बिलासपुर के संयुक्त संचालक आरपी आदित्य ने नौकरी में रहते हुए नेटवर्क मार्केटिंग करने वाले शिक्षकों पर कड़ी कार्रवाई के संकेत दिये हैं। आरपी आदित्य ने बताया कि जिलों से जानकारी निर्धारित प्रपत्र में मांगी गयी है। पूरी जानकारी आने के बाद कलेक्टर को रिपोर्ट भेजी जायेगी। उन्होंने कहा कि सभी डीईओ को पत्र जारी करते हुए जांच कर प्रारूप के साथ जानकारी उपलब्ध कराने कहा गया है। संयुक्त संचालक ने कहा कि जो नौकरी छोड़ चुके हैं, उन पर विभाग कार्रवाई नहीं कर सकता, लेकिन जो नौकरी में रहते हुए ऐसा काम कर रहे हैं, उनके खिलाफ जरूर कार्रवाई की जायेगी।

संयुक्त संचालक बिलासपुर ने संभाग भर के डीईओ ऐसे शिक्षकों की जानकारी मांगी है, जो अध्ययन अध्यापन छोड़कर नेटवर्क मार्केटिंग और हर्बल लाइफ से जुड़कर प्रचार प्रसार में जुटे हैं। शाला अवधि में नेटवर्क मार्केटिंग के लिए ऑनलाइन ट्रेनिंग और छात्रों से मदद ले रहे हैं, बिना अनुमति और सूचना के सेमिनार में भाग ले रहे हैं और विदेश यात्रा में शामिल हो रहे हैं

Back to top button
error: Content is protected !!