अवैध महुआ शराब पर आबकारी विभाग जिला जी पी एम की कार्रवाई

अवैध महुआ शराब पर आबकारी विभाग जिला जी पी एम की कार्रवाई
जीपीएम कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी मैडम के निर्देश पर और जिला आबकारी अधिकारी पलक नंद सर के मार्गदर्शन में आसन्न स्थानीय निर्वाचन मद्देनजर विभाग द्वारा अवैध मदिरा धारण एवं विक्रय के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है इसी तारतम्य में लालपुर निवासी रमाशंकर कोल के यहां दबिश दी गई जिसमें उसके आधिपत्य में कुल 7.250 लीटर हाथ भट्ठी महुआ शराब जप्त एवं ग्राम परासी निवासी दुर्गा केवट से 09 लीटर महुआ शराब एवं 60 किलोग्राम महुआ लाहन बरामद किया गया आरोपियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा क्रमशः 34(1)(क)(ख) 34(2) 59(क) एवं 34(1)(क)(च) 34(2) 59(क)के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड पर लेकर जेल दाखिल कराया गया।
कुल कायम प्रकरण – 02 कुल जप्त मात्रा -16.250 महुआ शराब एवं 60 किलोग्राम महुआ लाहन
गिरफ्तार आरोपी 2
उपरोक्त कार्रवाई में वृत्त पेंड्रा प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक दीपक सिंह ठाकुर
वृत्त मरवाही प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक तुलेश कुमार देशलहरे , प्रधान आरक्षक हरिकिशन पटेल,सुधीर मिश्रा प्रकाश ठाकुर, आरक्षक इंद्रभान राठौर, शुभम रजक, का सराहनीय योगदान रहा l





