गैजेट्सझमाझम खबरेंट्रेंडिंगप्रदेशराजनीतीरायपुर

कोरबा।पसान : ग्राम पंचायत कुम्हारी सानी में 13 मत पा कर नवनिर्वाचित उपसरपंच धन सिंह श्याम विजयी हुए । 

कोरबा।पसान : ग्राम पंचायत कुम्हारी सानी में 13 मत पा कर नवनिर्वाचित उपसरपंच धन सिंह श्याम विजयी हुए । कोरबा।पसान :: शनिवार को जिला कोरबा के जनपद पंचायत पोड़ी उपरोड़ा के ग्राम पंचायत कुम्हारी सानी में उप सरपंच पद के लिए चुनाव सम्पन हुआ। ग्राम पंचायत कुम्हारी सानी नवनिर्वाचित उप सरपंच धन सिंह श्याम को नवनिर्वाचित पंच 13 मतदान कर उपसरपंच चुने। ग्राम पंचायत कुम्हारी सानी में पंच में से ही धन सिंह को उपसरपंच बनाया गया। मतदान के लिए पंचों को 45 मिनट का समय दिया गया था। 45 मिनट में चुनाव सम्पन कर पंच अपने कीमती मत दें कर उपसरपंच बनाया गया है। पंचायत स्तर पर पीठासीन अधिकारी सरकारी स्कूल के, प्रधान पाठक नैवरंग व सहायक पीठासीन पंचायत सचिव चंदसाय कुशराम की नियुक्ति की गई है। पीठासीन अधिकारियो के द्वारा शांति पूर्ण से मतदान को सम्पन कराए।

Back to top button