झमाझम खबरें

Education department :- प्रधान पाठक की शर्मनाक हरकत से शिक्षा जगत हुआ शर्मसार”

प्रधान पाठक की शर्मनाक हरकत से शिक्षा जगत हुआ शर्मसार”

रायगढ़:- का मामला है जहां के सरकारी स्कूल की दो छात्राओं के साथ बैडटच का मामला सामने आया है। जिसमें प्रधान पाठक ने गलत तरीके से सिर और पीठ पर हाथ फेरा। जिसके बाद परिजनों ने मामले की शिकायत प्रिंसिपल और थाना में की है। मामला पूंजीपथरा थाना क्षेत्र का है। सराईपाली के सरकारी स्कूल में विजय कुमार पटेल प्रधान पाठक के पद पर पदस्थ है। बुधवार को स्कूल में सामान्य कक्षाएं चल रही थीं। तभी प्रधान पाठक विजय कुमार पटेल स्कूल की दो छात्राओं को पढ़ाते दौरान सिर और उसके पीठ पर गलत ढंग से हाथ फेरा। जिससे छात्राओं को बैडटच का अहसास हुआ और उन्होंने इसका विरोध किया। बाद में उन्होंने मामले की जानकारी अपने परिजनों दी। जिसके बाद परिजनों ने प्रधान पाठक की शिकायत प्राचार्य से की और आज पूंजीपथरा थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराया। जहां पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।

शिक्षा विभाग पर उठा सवाल…?

ज्ञान के मंदिर माने जाने वाले विद्यालय से ऐसा मामला सामने आया है, जिसने पूरे शिक्षा जगत को शर्मसार कर दिया है। स्थानीय विद्यालय के प्रधान पाठक पर छात्राओं ने शारीरिक छेड़छाड़ गलत तरीके टच और अमर्यादित व्यवहार का गंभीर आरोप लगाया है।

पीड़ित छात्राओं ने बताया कि प्रधान पाठक उन्हें व्यक्तिगत रूप से मिलने के लिए बुलाते थे और गलत तरीके से छूने की कोशिश करते थे। जब छात्राओं ने इसका विरोध किया, तो उन्हें परीक्षा में फेल करने की धमकी दी गई।

परिजनों ने दर्ज कराई शिकायत

घटना की जानकारी मिलते ही छात्राओं के परिजनों ने स्कूल प्रशासन और स्थानीय पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

. सामाजिक और नैतिक प्रभाव:

यह घटना केवल एक विद्यालय की नहीं, बल्कि पूरे शिक्षा तंत्र की साख पर सवाल खड़े करती है। अभिभावकों में भय और गुस्सा है। लोगों का कहना है कि जहाँ शिक्षक को ‘गुरु’ कहा जाता है, वहीं कुछ लोग इस पवित्र रिश्ते को कलंकित कर रहे है।

Back to top button
error: Content is protected !!