झमाझम खबरें

चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी पर कांग्रेस का सड़कों पर प्रदर्शन, तेज बारिश में भी डटे रहे कार्यकर्ता

चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी पर कांग्रेस का सड़कों पर प्रदर्शन, तेज बारिश में भी डटे रहे कार्यकर्ता

प्रदेश में ED की कार्यवाही के विरोध में कांग्रेस का धरना-प्रदर्शन व चक्काजाम, बारिश में भीगते हुए प्रदर्शनकारियों ने किया पुतला दहन

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही(22 जुलाई):-ईडी की कार्यवाही और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पुत्र चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के विरोध में प्रदेश भर में कांग्रेस द्वारा किये जा रहे धरना-प्रदर्शन और चक्काजाम का असर जिला गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में भी देखने को मिला। तेज बारिश के बावजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं का उत्साह कम नहीं हुआ और रानी दुर्गावती चौक में सड़क पर बैठकर चक्काजाम कर दिया गया, जिससे नगर में यातायात पूरी तरह बाधित रहा।

धरना-प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि वर्तमान केंद्र सरकार द्वारा बदले की भावना से ईडी का दुरुपयोग किया जा रहा है। इसके साथ ही प्रदेश में लगातार हो रही अंधाधुंध पेड़ कटाई और बिजली कटौती के मुद्दों को लेकर भी कांग्रेसियों ने जोरदार नारेबाजी की।
युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चक्काजाम के दौरान टायर जलाकर विरोध जताया, जिससे मार्ग में धुआं फैल गया और स्थिति कुछ देर के लिए तनावपूर्ण भी रही।

1.बाइट पूर्व विधायक डॉ. के के ध्रुव

इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारी बारिश में भीगते हुए भी सड़कों पर डटे रहे और केंद्र सरकार के खिलाफ नारे लगाए। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार लोकतंत्र की हत्या कर रही है और जनता की आवाज को दबाने का प्रयास कर रही है। भीगते हुए कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का पुतला दहन कर विरोध दर्ज कराया।

धरना-प्रदर्शन के कारण नगर में यातायात कई घंटों तक बाधित रहा, जिससे आमजन को परेशानियों का सामना करना पड़ा। मौके पर पुलिस बल भी तैनात रहा और लगातार समझाइश देने का प्रयास करती रही।

बाइट जिलाध्यक्ष उत्तम वासुदेव

जिलाध्यक्ष उत्तम वासुदेव ने कहा केंद्र की भाजपा सरकार ईडी का दुरुपयोग कर विपक्ष की आवाज दबाने का षड्यंत्र कर रही है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी पूरी तरह से राजनीतिक द्वेष का परिणाम है। इसके साथ ही प्रदेश में अंधाधुंध पेड़ कटाई और बिजली कटौती ने जनता का जीवन मुश्किल कर दिया है। आज तेज बारिश में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर उतरकर यह संदेश दिया है कि हम जनता की आवाज को दबने नहीं देंगे। जब तक लोकतंत्र और आमजन के हक पर हमला जारी रहेगा, कांग्रेस पार्टी चुप नहीं बैठेगी और हम लगातार संघर्ष करते रहेंगे।”

साथ ही युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष अमन शर्मा ने कहा कि जब तक लोकतंत्र और किसानों, युवाओं तथा आमजन के अधिकारों पर हमला जारी रहेगा, तब तक कांग्रेस सड़कों पर उतरकर विरोध जारी रखेगी।

Back to top button
error: Content is protected !!