ग्राम पंचायत मटिया में 79वाँ स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया — शासकीय विद्यालयों में देशभक्ति के रंग, बच्चों ने पेश किए मनमोहक प्रस्तुति

ग्राम पंचायत मटिया में 79वाँ स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया — शासकीय विद्यालयों में देशभक्ति के रंग, बच्चों ने पेश किए मनमोहक प्रस्तुति
मरवाही। ग्राम पंचायत मटिया एवं जनपद पंचायत मरवाही अंतर्गत शासकीय माध्यमिक एवं प्राथमिक विद्यालय में 79वाँ स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्रातः 8 बजे विद्यालय प्रांगण में ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि एंव उप सरपंच प्रतिनिधि संजय अहिरेश,भोला नायक के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई और सभी ने राष्ट्रगान गाकर देशभक्ति का वातावरण निर्मित किया।

कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों ने देशभक्ति गीत, नृत्य, कविताएं एवं लघुनाटिका प्रस्तुत कीं, जिनमें स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान और आज़ादी के महत्व को जीवंत किया गया। इस अवसर पर ग्राम के वरिष्ठ नागरिक, शिक्षक-शिक्षिकाएं, अभिभावक एवं ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

प्रधान पाठक/शिक्षक ने अपने उद्बोधन में स्वतंत्रता दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को देश सेवा एवं अनुशासन की प्रेरणा दी। ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों ने भी शिक्षा, स्वच्छता और ग्राम विकास पर बल देते हुए सभी को एकजुट होकर राष्ट्रहित में कार्य करने का आह्वान किया।
अंत में मिठाई वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। पूरा वातावरण ‘वंदे मातरम्’ और ‘भारत माता की जय’ के नारों से गूंज उठा।






