पसान : हिंदू धर्म रक्षण संगठन पसान के तत्वधान में धूम धाम से मनाया गया श्री कृष्ण जन्मोत्सव

पसान : पसान राधा कृष्ण मंदिर वन परिसर में विगत 5 वर्ष से हो रहे श्री कृष्ण जन्म उत्सव में 2025 बड़ा ही खास रहा हिंदू धर्म रक्षण संगठन ने इस बार श्री कृष्ण जन्म उत्सव में और भव्य आयोजन किया जिसमें भू तल मटकी फोड़ अकास तल मटकी फोड़ बच्चो के लिए भिन्न भिन्न खेल वा भव्य पूजा रामायण का अयोजन किया गया एवं भंडारा प्रसाद भी वितरण किया गया
जिसमें आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोगों ने भरपूर आनंद लिया हिंदू धर्म रक्षण संगठन के अध्यक्ष राजकुमार पाण्डेय ने बताया कि यह अयोजन का 6 वा वर्ष है और इसमें संगठन ने हर वर्ष कि भाती इस वर्ष भी धूम धाम मनाया जा रहा है और इस अयोजन में भाग लेने वाले सभी युवाओं को उपहार दिया गया और अगले वर्ष इससे भी बड़ा अयोजन किया जाएगा संगठन के आयोजन
में विशेष श्री राधे कृष्ण मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया था मध्य रात्रि भव्य पूजा का आयोजन हुआ दही हाडी में पोडी कला दरीपारा एवं मां गांव गोसाई समिति की तीन टीमों ने हिस्सा लिया हिंदू धर्म रक्षण संगठन के सदस्यों ने तीनों टीमों का सम्मान किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की संगठन के भक्ति में संगीत का आयोजन किया गया पारस मंडली के द्वारा मधुर कृष्ण भजन प्रस्तुत किया गया संगठन के अध्यक्ष राजकुमार पांडेय उपाध्यक्ष मुकेश साहू सचिव ओम प्रकाश जायसवाल , सह सचिव सुदीप विश्वास, कोषाध्यक्ष संतोष गुप्ता कोषाध्यक्ष विकास पांडेय मीडिया प्रभारी हिमांशु पांडेय सह मीडिया प्रभारी सौरभ प्रजापति संरक्षक आनंद मित्तल, रामेश्वर, दुर्गेश, संतोष, बद्री प्रसाद, प्रदीप प्रजापती, अनिल गुप्ता, संगठन सदस्य दिलीप जलान शिबू जलान राजेन्द्र तिवारी दल्लू रजक संस्कार साहू अशोक जायसवाल प्रकाश तिवारी जमुना रजक राकेश पांडेय सौरभ तंवर प्रांशु कोरी,जितेन्द्र प्रजापति मिंटू रजक राजेश रजक मित्तू मित्तल, कृष्णा सूर्या ऋषभ जय वीरेंद्र यादव विक्रम, आकाश पाण्डेय अतुल ठाकुर रिषी त्रिपाठी गोलू ऋषि शिवा राम धुन सभी के सहयोग से एवं ग्रामवासी तथा वन विभाग रेंजर एवं बिड गार्ड एवं वन विभाग के कर्मचारी सभी के सहयोग से यह कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम हर्षोल्लाह के साथ मनाया गया पसान सरपंच सुरेंद्र तिग्गा भी कार्यक्रम में शामिल हुए एवं उन होने भी संगठन आयोजन कर्ता को बधाई दी एवं ऐसे ही भगवान की भक्ति पूरे क्षेत्र में होते रहे ऐसा उन्होंने शुभकामनाएं दी।





