झमाझम खबरेंट्रेंडिंगप्रदेशराजनीतीरायपुर

छिपाए जा रहे 15वें वित्त आयोग के खर्च का हिसाब, राशि का ब्योरा कहाँ लापता आवेदक ने की प्रथम अपील..?

जीशान अंसारी की रिपोर्ट, बिलासपुर।(खबरो का राजा) :  ग्राम पंचायत छतौना में 15वें वित्त आयोग की राशि के खर्च-व्यय को लेकर जानकारी न मिलने से ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के तहत मांगी गई जानकारी समय पर न दिए जाने के बाद अब आवेदक ने प्रथम अपील दायर की है। मिली जानकारी के अनुसार, आवेदक ने 23 सितंबर 2025 को ग्राम पंचायत छतौना, जनपद पंचायत कोटा, जिला बिलासपुर के लोक सूचना अधिकारी (पंचायत सचिव) को आवेदन प्रस्तुत किया था। आवेदन का विषय था —

“ग्राम पंचायत छतौना में वर्ष 2022 से वर्तमान तक 15वें वित्त आयोग से प्राप्त राशि के आय-व्यय का विवरण प्रदान करें।” हालांकि, तय समय सीमा बीत जाने के बावजूद आज तक आवेदक को कोई सूचना उपलब्ध नहीं कराई गई है और न ही सूचना अस्वीकृति का कोई कारण बताया गया है। इस पर आवेदक ने अब प्रथम अपील अधिकारी के समक्ष अपील दायर करते हुए कहा है कि सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 की धारा 19(1) के अंतर्गत नियमानुसार कार्रवाई की जाए और संबंधित लोक सूचना अधिकारी को निर्देशित किया जाए कि मांगी गई सूचना शीघ्र उपलब्ध कराई जाए, अथवा अस्वीकृति के कारण स्पष्ट किए जाएं। ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत में 15वें वित्त आयोग से प्राप्त लाखों रुपये के खर्च का ब्योरा सार्वजनिक नहीं किया जा रहा, जिससे पारदर्शिता पर सवाल खड़े हो रहे हैं। अब देखना यह होगा कि प्रथम अपील अधिकारी इस मामले में क्या कदम उठाते हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!