झमाझम खबरेंट्रेंडिंगप्रदेशरायपुर

खुले आम हो रही तालाब से पानी की चोरी बेज़ुबान मवेशी कैसे करें अपनी शिकायत

मरवाही – नव निर्माण नगर पंचायत मरवाही के अंतर्गत कुम्हारी में खुले आम बिना किसी से अनुमति लिए बिना शिक्षक महोदय तालाब से पानी तो निकाल ही रहे हैं साथ ही डायरेक्ट लुग्गी फसा के बिजली भी चोरी करने से नहीं डरे।।गौरतलब वाली बात यह है कि कुम्हारी मेन रोड के पास एक तालाब से शिक्षक विजय राय द्वारा बिजली पंप लगा कर अपने खेत में डाल रहे हैं।जबकि अभी अच्छे से वर्षा न होने के कारण तलब में थोड़ा बहुत ही पानी है ।जो पशुओ को पीने के लिए भी ठीक ढंग से नहीं है । ऐसे ही पानी की चोरी होती रही तो तालाब सूख जाएगा और बेचारे पशु बेमौत मारे जायेंगे शिक्षक ही बच्चो को चोरी न करने की सीख देते है।

लेकिन यहां जब सिक्ष्क खेती करने में व्यस्त हैं तो स्कूल कब जाते होंगे या संकुल प्रभारी से मिलकर स्कूल में अपनी उपस्थिति दर्ज़ करा लेते होंगे । शिक्षक ही ऐसा कृत्य करे तो क्या अपेक्षा रखे कि वे स्कूल में बच्चों को अच्छी शिक्षा देते होंगे ।सीएमओ कार्यालय में तलाब से पानी चोरी की सूचना दे दी गई है ।देखने वाली बात होगी इस संबंध मे नगर पंचायत क्या कार्यवाही करता है। या नए नव निर्मित नगर पंचायत में साठ- गांठ के नए तरीके देखने को मिलते है ।

Back to top button
error: Content is protected !!