पत्रकार संघ बेलगहना कार्यालय का विधायक अटल श्रीवास्तव ने किया भव्य उद्घाटन

पत्रकार संघ बेलगहना कार्यालय का विधायक अटल श्रीवास्तव ने किया भव्य उद्घाटन
रिपोर्ट: जिला ब्यूरो चीफ जीशान अंसारी
बेलगहना। कोटा विधानसभा क्षेत्र के विधायक माननीय अटल श्रीवास्तव के करकमलों से बेलगहना में पत्रकार संघ के नवीन कार्यालय का भव्य उद्घाटन शनिवार को संपन्न हुआ। बेलगहना मुख्य मार्ग स्थित इस कार्यालय का उद्घाटन श्रीफल भेंट कर एवं फीता काटकर किया गया। कार्यक्रम में कोटा क्षेत्र सहित आसपास के ग्राम पंचायतों के सरपंच, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में विधायक अटल श्रीवास्तव एवं अन्य अतिथियों का पत्रकार संघ के सदस्यों द्वारा फूल मालाओं से आत्मीय स्वागत किया गया। अपने संबोधन में विधायक श्रीवास्तव ने कहा कि पत्रकारिता देश का चौथा स्तंभ है और इसकी गरिमा बनाए रखना हम सभी का दायित्व है। पत्रकार समाज में व्याप्त भ्रष्टाचार को उजागर कर समाज एवं शासन-प्रशासन को सही दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
पत्रकार सुरक्षा कानून पर दिया आश्वासन
कार्यक्रम के दौरान पत्रकार संघ के अध्यक्ष इमरान खान, संरक्षक रविराज रजक, उपाध्यक्ष जहीर जुनजानी सहित पत्रकारों ने विधायक से पत्रकार भवन निर्माण की मांग एवं पत्रकार सुरक्षा कानून विधानसभा में उठाने का अनुरोध किया। विधायक श्रीवास्तव ने इस मांग पर सकारात्मक सहमति जताई और विश्वास दिलाया कि पत्रकारों के हित में हर संभव प्रयास किया जाएगा।
समाजसेवियों ने भी रखी बात
समाजसेवी सचिन साहू ने अपने उद्बोधन में कहा कि पत्रकारों की निडर लेखनी ही समाज और शासन की कुरीतियों को सामने लाने का साहस रखती है। कार्यक्रम में आदित्य दीक्षित, मनोज गुप्ता एवं हनुमान अग्रवाल ने भी विचार रखे और पत्रकार संघ को बधाई दी।
इनकी रही उपस्थिति
कार्यक्रम को सफल बनाने में विधायक प्रतिनिधि शिवदत्त पांडे, डॉ. चंद्रभान नायक,राम चंद गंधर्व मनोज बाजपेयी, सरपंच चपोरा आमों जी, पूर्व जनपद सदस्य उत्तम जायसवाल, कन्हैया गंधर्व, लाल निर्मलकर, आशीष अग्रवाल, सरपंच पणरापथरा मनोज ध्रुव सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन विशेष रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन पत्रकार संघ बेलगहना के सदस्यों द्वारा संयमित एवं गरिमापूर्ण तरीके से किया गया। कार्यक्रम के पश्चात उपस्थित अतिथियों एवं पत्रकारों को अल्पाहार भी कराया गया।





