झमाझम खबरेंराजनीतीरायपुर

कर्मचारियों की मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने सौंपा 9 सूत्रीय ज्ञापन

कर्मचारियों की मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने सौंपा 9 सूत्रीय ज्ञापन

मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव के नाम पेंड्रा में सौंपा गया ज्ञापन, मांगों के निराकरण की उठाई मांग

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही।छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ, जिला शाखा जीपीएम द्वारा बुधवार को मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव, छत्तीसगढ़ शासन, नया रायपुर के नाम 9 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। संघ ने बताया कि पहले भी “मोदी की गारंटी” के तहत कर्मचारियों से संबंधित घोषणाओं को लागू करने के लिए ध्यान आकर्षण ज्ञापन सौंपा गया था, लेकिन अब तक कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया है। इस कारण कर्मचारियों में रोष व्याप्त है, और उन्होंने पुनः स्मरण पत्र देकर सरकार से शीघ्र कार्यवाही की मांग की है।

मुख्य मांगें इस प्रकार हैं:
1. छत्तीसगढ़ राज्य के कर्मचारियों एवं पेंशनरों को केंद्रीय कर्मचारियों के समान देय तिथि से महंगाई भत्ता (DA) एवं पेंशनरों को महंगाई राहत (DR) प्रदान की जाए।
2. डीए एरियर की राशि कर्मचारियों के जीपीएफ खाते में समायोजित की जाए।
3. सेवानिवृत्ति पर अवकाश नकदीकरण की सीमा 240 दिन से बढ़ाकर 300 दिन की जाए, जैसा कि केंद्रीय कर्मचारियों एवं अविभाजित मध्यप्रदेश में लागू है।
4. संविदा, दैनिक एवं अनियमित कर्मचारियों को रिक्त पदों पर नियमित किया जाए तथा मध्यप्रदेश की भांति सेवा सुरक्षा प्रदान की जाए।
5. सभी संवर्गों के अधिकारी-कर्मचारियों को सेवाकाल में चार स्तरीय वेतनमान प्रदान करने के लिए शीघ्र आदेश जारी किए जाएं।
6. सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर करने हेतु गठित समिति का प्रतिवेदन जल्द प्रकाशित कर लागू किया जाए।
7. प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा गणना करते हुए शिक्षक (एलबी) संवर्ग के समस्त सेवाकाल का लाभ दिया जाए।
8. उत्तर प्रदेश की भांति छत्तीसगढ़ के अधिकारी-कर्मचारी एवं पेंशनरों को कैशलेस चिकित्सा सुविधा एवं बोनस दिया जाए।
9. अनुकंपा नियुक्ति की 10% सीलिंग समाप्त कर सभी पात्र परिवारों को अनुकंपा नियुक्ति दी जाए।

संघ ने कहा कि ये सभी मांगें लंबे समय से लंबित हैं, और राज्य सरकार को कर्मचारियों की भावनाओं का सम्मान करते हुए शीघ्र निर्णय लेना चाहिए।

ज्ञापन सौंपने वालों में ,जिला अध्यक्ष सचिन तिवारी, जिला सचिव प्रीतम कोसले, ब्लॉक अध्यक्ष गौरेला तुलसीदास महिलांगे, अशोक मसराम, त्रिभुवन गोयल, अजय चौधरी, संतोष रोहिणी, कुमेश बैगा और बजरंग कश्यप प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।संघ के पदाधिकारियों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र समाधान नहीं किया गया तो प्रदेश भर के कर्मचारी आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

Back to top button
error: Content is protected !!