छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने सौंपा ज्ञापन,,, शिक्षक एलबी संवर्ग की मांग जल्द हो पूरी। साथ ही मोदी की गारंटी को भी जल्द करें लागू सरकार

छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने सौंपा ज्ञापन,,, शिक्षक एलबी संवर्ग की मांग जल्द हो पूरी। साथ ही मोदी की गारंटी को भी जल्द करें लागू सरकार ,,,
गौरेला पेंड्रा मरवाही:- में छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा के प्रांतीय आवाहन पर जिले के लब संपर्क शिक्षकों ने जिला कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी को अपनी मांगों का ज्ञापन सोपा।
आपको बता दें किस 1998 में पंचायत कर्मियों की नियुक्ति हुई थी दिनेश सैन 2005 में शिक्षाकर्मी बना दिया गया और सन 2018 में सम्मेलन का शिक्षक एलबी का नाम दिया गया समय-समय पर इनका नाम तो बदलता रहा मगर उनके साथ वेतन विसंगति पूर्व सेवा की गणना कर्मोन्नत वेतनमान जैसी अन्य समस्याएं बनी ही रही छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा के प्रांतीय आह्वान पर आज पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्रत्येक जिले में मुख्यमंत्री के नाम शिक्षा मंत्री के नाम वित्त सचिव एवं मंत्री के नाम शिक्षक एलबी संपर्क ने अपनी मांग सोप जिसमें उन्होंने वेतन विसंगति को जल्द से जल्द दूर करने प्रदेश के लब संपर्क शिक्षकों को करमुन्नत वेतनमान एवं समय मन की राशि उपलब्ध कराने साथ ही पूर्व सेवा की गणना कर पुरानी पेंशन देने की मांग लिखित रूप में ज्ञापन के माध्यम से सोप एवं उनके साथ ही शासन के घोषणा पत्र में मोदी की गारंटी को पूरा कर अपने वादे को निभाने के लिए ज्ञापन के माध्यम से निवेदन किया साथ ही संगठन ने यह भी मांग की की 2019 से महंगाई भत्ते के एरिया की राशि एवं तात्कालिक रूप से जो चार परसेंट महंगाई भत्ता रुका हुआ है उसे भी छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों को देने का निवेदन किया गया जिला के नेतृत्व करता दिनेश राठौर एवं मुकेश कोरी ने यह बताया की आने वाली 24 अक्टूबर को एक दिवसी प्रदेश स्तरीय हड़ताल करने का प्रदेश नेतृत्व में निर्णय लिया है जिसने प्रदेश के सभी शिक्षकों को सम्मिलित होने का आह्वान भी किया आज के इस कार्यक्रम में जिले से मुकेश कोरी दिनेश राठौर संजय नामदेव सुरज बिसेन पीयूष गुप्ता ओम प्रकाश सोनवानी स्मिता गोवर्धन राजकुमार पटेल रत्नेश सोनी योगेश राजपूत महेंद्र मिश्रा राधा चौहाथा भागीरथी कर एवं बहुत से शिक्षक उपस्थित थे