शासकीय हाई स्कूल कोनचरा में हुआ साइकिल वितरण, छात्र-छात्राओं मे उत्साह शिक्षा से ही समाज मे सुधार हो सकता है सायकल से विद्यालय की सफर आसान ,छात्र-छात्राओं में दिखा उत्साह जिला ब्यूरो चीफ जीशान अंसारी की रिपोर्ट

शासकीय हाई स्कूल कोनचरा में हुआ साइकिल वितरण, छात्र-छात्राओं मे उत्साह
शिक्षा से ही समाज मे सुधार हो सकता है सायकल से विद्यालय की सफर आसान ,छात्र-छात्राओं में दिखा उत्साह
जिला ब्यूरो चीफ जीशान अंसारी की रिपोर्ट
बिलासपुर _विकासखण्ड कोटा के शासकीय हाई स्कूल कोनचरा में शासन की महत्वाकांक्षी योजना “सरस्वती सायकल योजना” के तहत 23बालिकाओं को साइकिल वितरण कार्य आयोजित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण में हर्ष और उल्लास का माहौल देखने को मिला।
कार्यक्रम में जनपद सदस्य प्रतिनिधि रामकृपाल (नेतु )यादव, सरपंच प्रतिनिधि गनपत मरावी, पूर्व सरपंच भुवन पटेल, बैजनाथ पटेल, गौशीतल पटेल तथा संस्था प्रमुख राकेश पैकरा शिक्षक रामशंकर कश्यप भरत लाल देवांगन जी रहे सभी अतिथियों का विद्यालय परिवार की ओर से बेच एवं तिलक लगाकर स्वागत किया गया।
अतिथियों ने अपने संबोधन में कहा कि शासन की इस योजना से विद्यार्थी अब बिना किसी कठिनाई के विद्यालय आ-जा सकेंगे। इससे उनकी शिक्षा में निरंतरता बनी रहेगी और विशेषकर ग्रामीण अंचल की बेटियों को पढ़ाई के लिए अतिरिक्त प्रोत्साहन मिलेगा।
साइकिल पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे। उन्होंने शासन एवं विद्यालय परिवार के प्रति आभार व्यक्त किया। विद्यार्थियों ने कहा कि अब वे समय पर विद्यालय पहुँच सकेंगे और पढ़ाई पर अधिक ध्यान केंद्रित कर पाएँगे।
विद्यालय परिवार एवं ग्रामीण जनों ने इस योजना की सराहना करते हुए कहा कि यह पहल बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक सार्थक कदम है।





