पंकज तिवारी पर की गई अनुशासनात्मक कार्रवाई रद्द — प्रदेश कांग्रेस कमेटी का आदेश जारी

मिथलेश आयम, रायपुर/गौरेला–पेंड्रा–मरवाही। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए जिला कांग्रेस कमेटी गौरेला–पेंड्रा–मरवाही द्वारा कांग्रेस नेता श्री पंकज तिवारी पर की गई अनुशासनात्मक निष्कासन कार्यवाही को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया है। यह आदेश छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष माननीय श्री दीपक बैज जी के निर्देशानुसार आज दिनांक 13 अक्टूबर 2025 को जारी आदेश मे तत्काल निरस्त किया गया। आदेश पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामंत्री (संगठन एवं प्रशासन) श्री मलकीत सिंह गैदू के हस्ताक्षर हैं।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने स्पष्ट किया है कि कांग्रेस संगठन में अनुशासन, एकजुटता एवं कार्यकर्ताओं की गरिमा सर्वोच्च है। सभी निर्णय संगठनात्मक मर्यादा, न्यायसंगत प्रक्रिया और सामूहिक विचार-विमर्श के आधार पर लिए जाते हैं। इस आदेश के साथ ही श्री पंकज तिवारी पर की गई पूर्व अनुशासनात्मक कार्यवाही अमान्य एवं निरस्त मानी जाएगी। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।





