1–8 सितंबर तक देशभर में मनाया जाएगा उल्लास साक्षरता सप्ताह गौरेला–पेंड्रा–मरवाही जिले में भी होंगे विविध कार्यक्रम, “जन–जन साक्षर” अभियान से जुड़ने की अपील

1–8 सितंबर तक देशभर में मनाया जाएगा उल्लास साक्षरता सप्ताह
गौरेला–पेंड्रा–मरवाही जिले में भी होंगे विविध कार्यक्रम, “जन–जन साक्षर” अभियान से जुड़ने की अपील
गौरेला–पेंड्रा–मरवाही।शिक्षा को जन–जन तक पहुँचाने और निरक्षरों को साक्षरता की मुख्यधारा से जोड़ने के उद्देश्य से केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति–2020 के तहत “उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम” संचालित किया जा रहा है। इसी कड़ी में आगामी 1 से 8 सितंबर 2025 तक पूरे देश में उल्लास साक्षरता सप्ताह मनाया जाएगा।

इस सप्ताह के दौरान देशभर में “जन–जन साक्षर” अभियान चलाकर 15 वर्ष से अधिक आयु के निरक्षरों को स्वयंसेवकों की मदद से साक्षर बनाया जाएगा। अब तक इस अभियान से कई राज्यों में उल्लेखनीय सफलता मिली है। खास बात यह है कि लद्दाख, मिजोरम, गोवा और त्रिपुरा जैसे चार राज्यों ने शत–प्रतिशत साक्षरता का लक्ष्य हासिल कर लिया है।
जिले में तैयारियाँ तेज़
गौरेला–पेंड्रा–मरवाही जिले में भी इस दौरान विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम, रैली, संगोष्ठी एवं सांस्कृतिक गतिविधियाँ आयोजित की जाएँगी। शिक्षा विभाग और स्थानीय प्रशासन मिलकर अभियान को सफल बनाने की रूपरेखा तैयार कर रहे हैं।
> “शिक्षा जीवन को दिशा देती है। यदि हम साक्षर बनते हैं तो न केवल अपना भविष्य सुधारते हैं बल्कि समाज और राष्ट्र की प्रगति में भी योगदान देते हैं। इसलिए सभी लोग इस अभियान से जुड़कर इसे सफल बनाएँ।”
इस साक्षरता सप्ताह का मूल लक्ष्य निरक्षरों को शिक्षा से जोड़ना, उन्हें समाज में शिक्षा के महत्व का बोध कराना और भारत को पूर्ण साक्षरता की ओर अग्रसर करना है।





