
- नींद से जागो साहब…
भ्रष्ट कार्यों पर तुरंत सज्ञान नहीं लेना जैसे बन गया जिम्मेदारों का तरीका…
भ्रष्टाचार पर प्रशासन सुस्त,भ्रष्टाचारी मस्त…
भ्रष्ट कार्यों में सज रही पंचायत की राजनीती…
मिथलेश आयम गौरेला पेंड्रा मरवाही। जिले के मरवाही विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत नगवाही के डुमरखेरवा में वाल रिटर्निंग के काम के लिए 19.77 लाख का कार्य स्वीकृत हुआ, लेकिन इस वाल रिटर्निंग के काम में जमकर भ्रष्टाचार देखने को मिल रहा है। घटिया मटेरियल उपयोग कर कार्य करने की जानकारी खबरो का राजा और खबर सार टीम को मिली जिसके बाद मौके पर नगवाही ग्राम पंचायत पहुंची, जहां मौके पर वाल रिटर्निंग का काम पूरा हो गया है, जहां
धड़ल्ले से सरपंच धानसय पोर्ते, सचिव, तकनिकी सहायक दीपक आयम, और ठेकेदार द्वारा घटिया मटेरियल से काम कराया गया। यहां सरपंच द्वारा धड़ल्ले से अपने गांव के ही पास की नदी से रेत लाकर वाल रिटर्निंग का काम कराया। बता दें कि शासकीय कार्यो में उच्चस्तरीय रेत मटेरियल का उपयोग में लाया जाना रहता है, लेकिन यहां सरपंच, सचिव, ठेकेदार पैसा बचाने के चक्कर में पास के ही नदी से घटिया किसम की रेत लाकर काम करा दिया। जिस रेत में अधिकांश मिट्टी मिली हुई रहती है जो मटेरियल घटिया स्तर का होता है, जिससे किसी भी प्रकार से बनाया गया वाल कुछ दिनों में ही जर्जर या दरार हो जाता है।





