झमाझम खबरें

ब्रेकिंग न्यूज,, शिवपुर चरचा अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग-पार्षद चले गए अंदर, 12 बजे शुरू होगी वोटिंग

ब्रेकिंग न्यूज,,
शिवपुर चरचा अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग-पार्षद चले गए अंदर, 12 बजे शुरू होगी वोटिंग,,,

सौरभ साहू/कोरिया बैकुण्ठपुर, जिले के शिवपुर चरचा नगर पालिका अध्यक्ष लालमुनि यादव के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर 12 बजे से वोटिंग शुरू होना है, अभी तक खबर यह है कि सभी 15 के 15 पार्षद वोटिंग के लिए नगर पालिका भवन के अंदर जा चुके है, दूसरी ओर पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर रखे है , मतगणना स्थल से काफी दूर से बेरिकेटिंग कर दी गई है, कांग्रेस भाजपा दोनो दलों के समर्थक और नेता काफी संख्या में उपस्थित है, अब कुछ देर में अध्यक्ष की कुर्सी को लेकर फैसला आ जायेगा कि कुर्सी बचेगी या जाएगी, वोटिंग को लेकर अफवाह का बाजार गर्म है कोई कह रहा कि बच जाएगी तो कुछ कह रहे है चली जायेगी, अब कुछ देर का और इंतजार देखिए आगे क्या होता है।

Back to top button
error: Content is protected !!