गौरेला पेंड्रा मरवाही : शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पीपरतराई में प्रदर्शनीय मेला आयोजित।

बिलासपुर, पीपरतराई :– शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पीपरतराई में आज प्रदर्शनीय मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्रबंधन एवं विकास समिति (SMDC) के अध्यक्ष श्री रामनारायण क्षत्रिय ने की।
इस अवसर पर आदरणीय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कोटा श्री नरेन्द्र प्रसाद मिश्रा, प्राचार्य श्रीमती आभा जैन, संकुल शैक्षिक समन्वयक श्री राम प्रसाद साहू, श्री नर्मदा प्रसाद गढ़ेवाल, श्री रामायण सिंह पोर्ते, श्रीमती निशा गुप्ता सहित समस्त शाला स्टाफ गरिमामयी उपस्थिति में मौजूद रहे। मेले में छात्र-छात्राओं ने विभिन्न विषयों पर मॉडल तैयार कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री मिश्रा ने सभी मॉडलों का अवलोकन किया और विद्यार्थियों से संबंधित प्रश्न पूछे। साथ ही उन्होंने विस्तारपूर्वक प्रत्येक मॉडल की जीवन में उपयोगिता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य श्रीमती आभा जैन ने विद्यालय परिवार की ओर से SMDC अध्यक्ष श्री क्षत्रिय एवं विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री मिश्रा के प्रति आभार व्यक्त किया।





