किसान ट्रेक्टर संघ ने विभिन्न मांगों को लेकर, कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा

किसान ट्रेक्टर संघ ने विभिन्न मांगों को लेकर, कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा
गौरेला पेंड्रा मरवाही:- जिले में अभी हाल ही में सभी गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना संचालित है ,उनको पूरा करने के लिए रेत की आवश्यकता होती है।

आगे बताते चले की ग्राम पंचायत पीपरडोल, सचराटोला,परासी, चंगेरी, धनौरा, चिचगोहना में वैध रेत खदान प्रदत्त करने हेतु पूर्व में तत्कालीन जिलाधीश महोदय के द्वारा कहा गया था लेकिन अभी तक सुविधा प्राप्त नही हुई हैं जिसके चलते परिवहन में कई तरह की समस्या आ रही है, कुछ समुदाय विशेष के लोगों के द्वारा ग्राम में समिति बनाकर रेत परिवहन में व्यवधान उत्पन्न किया जा रहा है तथा अवैध वसूली निरंतर 03 वर्षों से किया जा रहा है।जिससे प्रधानमंत्री आवास हितग्राहियों को तथा अन्य ग्रामीण को भी रेत लेने में परेशानी हो रही है।
आगे ज्ञापन में बताया की तत्कालीन रूप से खनिज विभाग को ही वैध पर्ची अस्थायी रूप से दिलाकर रेत परिवहन को सरल एंव सहज बनाने की व्यवस्था हो जाएगी एंव हितग्राहियों को भी आवास बनाने में विलंब नहीं होगा।आगामी 15 मई तक आवास को पूरा करने से कि गाइड लाइन माननीय प्रधानमंत्री जी के द्वारा कहा गया है एंव और नए आवास स्वीकृत होकर पड़े हुए हैं।आखिर जिला प्रशासन कब लेंगे संज्ञान
ज्ञापन देते समय अनुपम शुक्ला, राजेश यादव, सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।





