झमाझम खबरेंट्रेंडिंगप्रदेशराजनीतीरायपुर

गौरेला पेंड्रा मरवाही : अमृत सरोवर बना भ्रष्टाचार सरोवर, ग्रामीण बोले “नहीं मिला अमृत” सिर्फ धोखा’ -: पंचायतो में भ्रष्टाचार की चीख, जनता का मत “अन्याय के खिलाफ जंग”

मिथलेश आयम/गौरेला पेंड्रा मरवाही : मरवाही जनपद की ग्राम पंचायत अमेराटिकरा में अमृत सरोवर योजना के लाख रुपये जारी तो हुए लेकिन ग्रामीणों का आरोप है कि निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार कर शासकीय राशि डकार गए। ग्रामीणों ने सरपंच और रोजगार सहायक पर शासकीय राशि की गबन का आरोप लगाए हैं और लाखों रुपये की राशि डकार गए.‘नदी किनारे सरोवर, हकीकत में बह गए अमृत’:- ग्रामीणों ने बताया, शासन की योजनाए के तहत् अमृत सरोवर तलाब निर्माण का स्वीकृति हुआ था जिसे सरपंच द्वारा अधिकारियो से मिली भगत कर स्थल का गलत चयन कर ग्राम पंचायत से लगभग दो किलोमीटर दूर सोन नदी के तट पर तलाब का निर्माण करा के शासन की पैसा का दुरूपयोग किया गया है सोन नदी एक जीवित नदी है जिसमे पूरा वर्ष पानी रहता है नदी से तलाब की दूरी दो मीटर है अभी कुछ दिन पहले की बरसात मे अमृत सरोवर तलाब सोन नदी मे समा गया जिसकी सुध लेने वाले कोई नही है क्योकि पूरा पैसा फर्जी मास्टर रोल से निकाल कर शासकीय राशि का गबन कर लिए है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से उच्च स्तरीय की जाँच का मांग किए है। जिसमे सिर्फ खानापूर्ति कर पैसा निकाल लिया गया.”

वरिष्ठ जनप्रतिनिधि ने भी मानी गड़बड़ी :- क्षेत्र की जनप्रतिनिधि और ग्रामीणों ने कहा, ”हमने जनपद सीईओ को इस मामले की जानकारी दी है, लेकिन आज तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. सिर्फ कागजी कार्रवाई में बात अटक कर रह गई है.”

गांव के लोगों की मांगें :- 

1. स्वतंत्र जांच हो.

2. दोषियों पर एफआईआर दर्ज की जाए.

3. सिर्फ जांच नहीं, कार्रवाई भी चाहिए.

Back to top button
error: Content is protected !!