झमाझम खबरेंट्रेंडिंगप्रदेशराजनीतीरायपुर

आदिवासी सेवा सहकारी समिति मर्यादित केंदा चुरेली में धान खरीदी का शुभारंभ

जीशान अंसारी, बिलासपुर(खबरो का राजा) : जिले के कोटा विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत केदा चुरेली में आज धान खरीदी केंद्र का विधिवत शुभारंभ किया गया। क्षेत्र के किसानों में इस दिन का विशेष उत्साह देखा गया, क्योंकि खरीदी केंद्र शुरू होने से अब उन्हें अपनी उपज का उचित मूल्य एवं समय पर भुगतान मिलने की सुविधा उपलब्ध होगी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बेलगहना मंडल अध्यक्ष राजू राजपूत शामिल हुए। उन्होंने परंपरागत विधि से धान खरीदी प्रक्रिया का शुभारंभ किया। उनके साथ मंच पर प्रदीप कश्यप, महामंत्री मंडल बेलगहना, जनपद सभापति निरंजन सिंह पैकरा, ग्राम पंचायत बिटकुली उपसरपंच, ग्राम पंचायत केंदा उपसरपंच गणेश राव, मंडल मंत्री मोनू प्रजापति, भाजपा युवा नेता भूपेंद्र सिंह, पंच प्रतिनिधि सुरेंद्र उरेती, भाजपा मंडल के पूर्व मंत्री राजू जैन उपस्थित रहे। कार्यक्रम की विशेष बात यह रही कि ग्राम पंचायत चुरेली के सरपंच सुखीराम पैकरा ने स्वयं धान बेचकर खरीदी केंद्र का औपचारिक शुभारंभ किया। सरपंच ने कहा कि खरीदी केंद्र खुलने से किसानों को बड़ी राहत मिलेगी तथा उन्हें अब अपनी उपज को दूर ले जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। आसपास के गांवों व अन्य क्षेत्रों से बड़ी संख्या में ग्रामीण कार्यक्रम में उपस्थित रहे। किसानों ने शासन द्वारा समर्थन मूल्य पर धान खरीदी शुरू होने का स्वागत किया एवं केंद्र में बेहतर व्यवस्थाओं की उम्मीद जताई। स्थानीय किसानों का कहना है कि इस वर्ष उत्पादन अच्छा रहा है, ऐसे में समय पर खरीदी प्रारंभ होने से उनकी आर्थिक स्थिति पर अच्छा प्रभाव पड़ेगा। समिति प्रबंधन सुरेन्द्र गुप्ता ने आश्वासन दिया कि सभी किसानों को क्रमवार टोकन देकर पारदर्शी व्यवस्था में धान खरीदी की जाएगी।शुभारंभ कार्यक्रम शांतिपूर्ण और उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ।

Back to top button
error: Content is protected !!