झमाझम खबरें

संयुक्त संचालक शिक्षा ने की विभागीय योजनाओं की समीक्षा

 

संयुक्त संचालक शिक्षा ने की विभागीय योजनाओं की समीक्षा

गौरेला पेंड्रा मरवाही, संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग बिलाासपुर  आर.पी. आदित्य ने आज एकीकृत आदिवास विकास परियोजना गौरेला के सभा कक्ष में विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों, विकासखण्ड स्रोत समन्वयकों एवं जिले के समस्त शैक्षिक समन्वयकों की बैठक लेकर विभागीय योजनाओं की समीक्षा की। जिला शिक्षा अधिकारी श्री जे.के. शास्त्री द्वारा जिले में चल रही विभागीय योजनाओं का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत करते हुए जिले की डाटा प्रस्तुत किया। संयुक्त संचालक ने स्कूलों के सतत निरीक्षण करने हेतु जारी दिशा निर्देश अनुरूप निरीक्षण करने तथा अवलोकन टीप लिखकर दिये गये प्रपत्रानुसार जानकारी उच्च अधिकारी को प्रेषित करने निर्देश दिये। उन्होने जिले के तीनों विकासखण्डों के संकुल शैक्षिक समन्वयकों द्वारा स्कूलों की निरीक्षण की जानकारी लेते हुए अवगत कराया कि सभी सीएसी महीनें में कम से कम दो बार विद्यालयों का निरीक्षण के दौरान पाए गए वास्तविक स्थिती का अवलोकन टीप लिखने के निर्देश दिये, जिससे बच्चों के शिक्षा स्तर में सुधार लाया जा सके इसके लिए हम सबको मिलकर कार्य करने की आवश्यकता है। बीईओ एवं बीआरसीसी को भी निरीक्षण के दौरान आवलोकन टीप लिखने तथा शिक्षकों को अध्यापन् के दौरान श्यामपठ का उपयोग अनिवार्य रूप से करने हेतु निर्देश दिये। प्राथमिक स्तर के बच्चों के अध्यापन् पर विशेष ध्यान देने तथा अपने व्यवहार को बच्चों तथा शिक्षकों के साथ उचित रखते हुए उनकी सुरक्षा का ध्यान रखने की बात कही। संयुक्त संचालक द्वारा लंबे समय से अनुपस्थित शिक्षकों की जानकारी सीधे संकुल शैक्षिक समन्वयकों से ली गयी। सहायक संचालक श्री प्रशांत राय द्वारा शिक्षकों के कार्य करने के तरीके एवं नजरिया बदलने की बात कही। जीपीएम जिले में बीईओ, बीआरसीसी एवं सीएसी मिलकर एक माह मे बदलाव ला सके ऐसा प्रयास करे। अध्यापन के दौरान शिक्षक ऐसी गतिविधी अपनाएं जिससे बच्चें आसानी से समझ सके। बैठक में सहायक जिला परियोजना अधिकारी श्री एल एल जाटवर, नोडल अधिकारी  मुकेश कोरी, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी डाॅ. संजीव शुक्ला,  दिलीप पटेल,  आर.एन. चन्द्रा, बीआरसीसी श्री संतोष सोनी,  संजय वर्मा,  अजय राय तीनों विकासखण्डों के सभी संकुल शैक्षिक समनव्यक उपस्थित थे।

Back to top button
error: Content is protected !!