कटघोरा वनमण्डल के पसान परिक्षेत्र के कुम्हारीसानी में हाथियों की दस्तक से दहशत, ग्रामीणों में भय

मिथलेश आयम, रायपुर(खबरो का राजा) :- कटघोरा वनमण्डल अंतर्गत पसान वनपरिक्षेत्र के खोड़री सर्किल स्थित ग्राम कुम्हारीसानी में पिछले दो दिनों से तीन जंगली हाथियों की लगातार आवाजाही से ग्रामीणों में भारी भय व्याप्त है। हाथियों की मौजूदगी के कारण गांव में जान-माल के नुकसान की आशंका बनी हुई है, जिससे ग्रामीणों की दिनचर्या पूरी तरह प्रभावित हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, जंगली हाथी देर रात गांव की सीमाओं के आसपास विचरण कर रहे हैं। खेतों की फसलों को नुकसान पहुंचने की आशंका के साथ-साथ घरों और मवेशियों की सुरक्षा को लेकर भी ग्रामीण चिंतित हैं। हाथियों की दहाड़ और घरों को तोड़ने की आवाज से गांव में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है। कई ग्रामीण रातभर जागकर पहरा देने को मजबूर हैं।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए वन विभाग के कर्मचारी मौके पर मौजूद हैं और ग्रामीणों के साथ मिलकर सतर्कता बरत रहे हैं। वन अमला लगातार गश्त कर हाथियों की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है, वहीं ग्रामीणों को समूह में रहने, अकेले बाहर न निकलने और हाथियों को उकसाने से बचने की सलाह दी जा रही है। और हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ने के प्रयास भी किए जा रहे हैं। हालांकि, वन कर्मचारियों और ग्रामीणों के आपसी सहयोग से फिलहाल स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है, लेकिन हाथियों के दोबारा गांव की ओर लौटने की आशंका से डर बना हुआ है। ग्रामीणों ने वन विभाग से स्थायी समाधान और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से जान और आर्थिक नुकसान से बचा जा सके। फिलहाल, कुम्हारीसानी गांव में सतर्कता के बीच जीवन आगे बढ़ रहा है, लेकिन जंगली हाथियों का आतंक ग्रामीणों की चिंता का कारण बना हुआ है।





