झमाझम खबरें

अनुशासन व बुद्धिमत्ता के क्षेत्र में विशेष पहचान बनाने वाले बीईओ हैं पटेल

अनुशासन व बुद्धिमत्ता के क्षेत्र में विशेष पहचान बनाने वाले बीईओ हैं पटेल

तपेश्वर चंद्रा/गौरेला पेंड्रा मरवाही :-मरवाही विकासखंड शिक्षा अधिकारी (BEO) दिलीप कुमार पटेल के सक्ति विकासखंड में स्थानांतरण होने पर जनपद सभागार मरवाही में सोमवार को एक आत्मीय और भावुक विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बीईओ कार्यालयीन स्टॉफ, शिक्षक संगठन, जनपद कार्यालय के कर्मचारी, जनप्रतिनिधि और अधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।.

सीईओ विनय कुमार ने क्या कहा..?

 पटेल का कार्यकाल मरवाही विकासखंड के लिए प्रेरणादायक रहा। उन्होंने कहा कि पटेल ने अनुशासन के साथ काम करते हुए शिक्षकों और कर्मचारियों में नई ऊर्जा का संचार किया। उन्होंने कर्मचारियों और शिक्षकों की समस्याओं को सुनने और समाधान करने में कभी देर नहीं की। उनके नेतृत्व में मरवाही शिक्षा क्षेत्र में बेहतर परिणाम और अनुशासन आया, जिसका लाभ आगे भी मिलता रहेगा। उन्होंने पटेल को उनके नए कार्यस्थल में सफलता की शुभकामनाएं दीं।

नवपदस्थ जिला शिक्षा अधिकारी रजनीश तिवारी ने पटेल को सक्ति विकासखंड में कार्यभार ग्रहण हेतु कार्यमुक्त किया। कार्यक्रम में पटेल के कार्यकाल की सराहना करते हुए कर्मचारियों और जनप्रतिनिधियों ने कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में प्रशासनिक कार्यों को अनुशासन और बुद्धिमत्ता के साथ पूरा करते हुए विकासखंड में एक विशेष पहचान बनाई।

जनपद उपाध्यक्ष अरविन्द जायसवाल ने कहा…

पटेल ने प्रशासनिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए अनुशासन को सर्वोच्च प्राथमिकता दी और कर्मचारियों तथा जनप्रतिनिधियों के प्रति हमेशा मिलनसार और सहयोगी भावना बनाए रखी। उनके नेतृत्व में विकासखंड में कई कार्य सफलतापूर्वक पूरे हुए और आगे भी हम उनके मार्गदर्शन का लाभ लेते रहेंगे।

शुभम पेंन्द्रो ने कहा…..

पटेल ने शाला संचालन में अनुशासन और शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने में अहम भूमिका निभाई। यूनिट टेस्ट, समय पर परीक्षा, निरीक्षण और शिक्षकों की उपस्थिति पर निगरानी कर विकासखंड में सकारात्मक माहौल बनाया। उन्होंने कहा पटेल का मार्गदर्शन शिक्षकों को आगे भी प्रेरित करता रहेगा।

वहीं ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मिश्रा ने कहा कि हमारे जिले के तीनों विकासखंडों में सबसे बुद्धिमान अधिकारी अगर कोई हैं, तो वह पटेल जी हैं। उन्होंने कहा कि पटेल जी सूर्य के समान हैं, जिनका प्रकाश स्वयं उनका परिचय देता है। उन्होंने हमेशा कर्मचारियों की समस्याओं को प्राथमिकता से सुना और उनका समाधान किया। शिक्षकों के साथ मित्रवत व्यवहार उनकी कार्यशैली की एक अलग पहचान रही।

कार्यक्रम के दौरान कर्मचारियों ने पुष्पगुच्छ, शॉल, श्रीफल, डायरी, पेन और वस्त्र भेंटकर पटेल का सम्मान किया। कई कर्मचारियों ने उनके सम्मान में व्यक्तिगत उपहार भी भेंट किए और आत्मीयता से उन्हें विदाई दी।

कार्यक्रम के दौरान पूरे सभागार में एक भावुक माहौल रहा, जहां कर्मचारियों और जनप्रतिनिधियों ने बीईओ पटेल के साथ बिताए समय और उनके नेतृत्व में किए गए कार्यों को साझा किया। विदाई समारोह के दौरान पटेल ने भी सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए मरवाही की जनता और कर्मचारियों से प्राप्त स्नेह व सहयोग को अपनी सबसे बड़ी पूंजी बताया।

Back to top button
error: Content is protected !!