झमाझम खबरें

“बोर्ड परीक्षा परिणाम में सुधार लाना सभी की जिम्मेदारी: जिला शिक्षा अधिकारी रजनीश तिवारी” “पालकों से संपर्क कर बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित करें, कमजोर विद्यार्थियों की लें एक्स्ट्रा क्लास – कलेक्टर मंडावी”

बोर्ड परीक्षा परिणाम में सुधार लाना सभी की जिम्मेदारी: जिला शिक्षा अधिकारी रजनीश तिवारी”

“पालकों से संपर्क कर बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित करें, कमजोर विद्यार्थियों की लें एक्स्ट्रा क्लास – कलेक्टर मंडावी”

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, 15 जुलाई 2025।जिले में स्कूल शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने और आगामी बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट परिणाम लाने के उद्देश्य से कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी ने आज मल्टीपरपज स्कूल पेंड्रा के असेम्बली हॉल में जिले के समस्त हाई और हायर सेकेंडरी स्कूलों के प्राचार्यों एवं व्यायाम शिक्षकों की समीक्षा बैठक लेकर महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिएक कलेक्टर ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 में 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के निराशाजनक परिणाम पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि शैक्षणिक सत्र 2025-26 में परीक्षा परिणाम बेहतर लाने के लिए हर विद्यालय स्तर पर ठोस कार्ययोजना बनाकर गंभीर और समर्पित प्रयास सुनिश्चित किए जाएं। उन्होंने विकासखण्ड और शाला-वार परिणामों की समीक्षा कर कमजोर प्रदर्शन वाले स्कूलों की प्राचार्यों को विशेष रणनीति बनाकर सुधार कार्य करने को कहा।

उन्होंने कहा कि सभी प्राचार्य स्वयं अनुशासित रहें और शिक्षकों पर प्रभावी नियंत्रण रखें। बच्चों और शिक्षकों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करें। सिलेबस के अनुरूप समयबद्ध पाठ्यक्रम पूर्ण कराते हुए यूनिट टेस्ट नियमित रूप से आयोजित करें। उन्होंने प्राचार्यों को कक्षाओं में जाकर स्वयं पढ़ाने, बच्चों को समय पर मार्गदर्शन देने और कमजोर विद्यार्थियों के लिए अतिरिक्त कक्षाएं लेने के निर्देश दिए।

शिक्षा दान सबसे बड़ा दान – प्राचार्य खुद पढ़ाएं

कलेक्टर मंडावी ने कहा कि शिक्षा दान सबसे बड़ा दान होता है, अतः प्राचार्य केवल कार्यालय तक सीमित न रहें बल्कि अपने विषय में बच्चों को पढ़ाएं। पालकों से नियमित संपर्क कर बच्चों की उपस्थिति बढ़ाएं। कक्षा 10वीं और 12वीं के विद्यार्थी अनुपस्थित नहीं रहें, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। बच्चों की उपस्थिति न होने की स्थिति में तुरंत पालकों से चर्चा कर समस्या का समाधान किया जाए।

गैर-शिक्षकीय कार्य में न लगाएं शिक्षक – अनुशासनहीनता पर होगी कार्रवाई

कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी और खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिक्षकों को किसी भी प्रकार के गैर-शिक्षकीय कार्य में न लगाया जाए। यदि आवश्यकता हो तो शासन से अनुमोदन लेकर ही कार्य दिया जाए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि अनुशासनहीनता और कर्तव्य में लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई प्रस्तावित करें।

प्रमाण पत्र और पौधारोपण का कार्य भी होगा सुनिश्चित

कलेक्टर ने सभी स्कूली बच्चों के जाति प्रमाण पत्र बनवाने, “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के अंतर्गत विद्यालय परिसरों में लगाए गए पौधों की जानकारी अपडेट करने तथा सभी विद्यालयों में इको क्लब गठन कर उसकी जानकारी पोर्टल पर दर्ज कराने के निर्देश भी दिए।

बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सुरेंद्र प्रसाद वैद्य, जिला शिक्षा अधिकारी श्री रजनीश तिवारी, सभी खंड शिक्षा अधिकारी, प्राचार्य और व्यायाम शिक्षक उपस्थित रहे। बैठक में शिक्षा गुणवत्ता में सुधार और परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट बनाने की दिशा में आवश्यक रणनीति तैयार करने पर गहन चर्चा की गई।

Back to top button
error: Content is protected !!