रायपुरझमाझम खबरेंदुनियादेशप्रदेशराजनीती

“मरवाही वनमंडल में वृक्षारोपण घोटाले का पर्दाफाश, जांच में खुलासा,गड्ढों में ही दबा पौधारोपण – जांच में गड़बड़ी पाई गई, वनरक्षक पर गिरी गाज निलंबित”

मरवाही वनमंडल में वृक्षारोपण कार्यों में भारी लापरवाही – वनरक्षक राकेश राठौर निलंबित, पूर्व में भी विवादों से घिरे थे

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही:-मरवाही वनमंडल पेंड्रारोड के अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यों में गंभीर लापरवाही सामने आने पर वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। मुख्य वनसंरक्षक बिलासपुर वृत्त प्रभात मिश्रा ने 28 अगस्त 2025 को आदेश जारी करते हुए परिक्षेत्र खोड़री में पदस्थ वनरक्षक राकेश कुमार राठौर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

दरअसल, 24 अगस्त 2025 को मुख्य वनसंरक्षक के निरीक्षण दौरे के दौरान परिक्षेत्र खोड़री के कक्ष क्रमांक 2210 में पौधारोपण कार्य की जांच की गई। निरीक्षण में पाया गया कि लगाए गए पौधे गड्ढों में सही ढंग से नहीं थे, देखभाल व रखरखाव बेहद लापरवाह तरीके से किया गया था तथा कई स्थानों पर तो वृक्षारोपण कार्य सिर्फ कागजों में ही पूरा बताया गया। इससे यह साफ हुआ कि क्षेत्रीय जिम्मेदार अधिकारी-कर्मचारी अपने कर्तव्यों के निर्वहन में पूरी तरह विफल रहे हैं।मुख्य वनसंरक्षक ने इसे गंभीर उदासीनता और विभागीय नियमों का उल्लंघन मानते हुए श्री राठौर को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के नियम 9 (1) के तहत निलंबित किया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय विशेष कर्तव्य रक्षक कार्यालय, वनमंडल रायगढ़ निर्धारित किया गया है। इस दौरान उन्हें नियमों के अनुसार जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा।

पूर्व में भी विवादों में रहे….?

सूत्रों के अनुसार वनरक्षक राकेश राठौर पूर्व में भी कई बार आरोपों से घिरे रहे हैं। उन पर वृक्षारोपण, नर्सरी प्रबंधन और लकड़ी परिवहन से जुड़े मामलों में लापरवाही तथा गड़बड़ियों के आरोप पहले भी लग चुके हैं। विभागीय स्तर पर शिकायतें सामने आने के बावजूद उन्हें अब तक संरक्षण मिलता रहा था। स्थानीय ग्रामीण भी कई बार उनके खिलाफ कामचोरी और मनमानी की शिकायतें कर चुके थे।इस निलंबन आदेश को ग्रामीणों ने सही कदम बताया है और उम्मीद जताई है कि इससे अन्य जिम्मेदार कर्मचारियों पर भी सख्त संदेश जाएगा।

प्रशासन का सख्त संदेश…?

वन विभाग की इस कार्रवाई ने स्पष्ट कर दिया है कि वृक्षारोपण और पर्यावरण संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। विभागीय सूत्रों का कहना है कि आने वाले दिनों में अन्य परिक्षेत्रों में भी निरीक्षण किया जाएगा और जहां गड़बड़ी पाई जाएगी, वहां जिम्मेदारों पर इसी तरह की कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button
error: Content is protected !!