झमाझम खबरें

हत्या की गुत्थी सुलझी, दानीकुंडी बंशीताल में पुलिस ने आरोपी दबोचा

हत्या की गुत्थी सुलझी, दानीकुंडी बंशीताल में पुलिस ने आरोपी दबोचा

गौरेला पेंड्रा मरवाही:- थाना मरवाही अंतर्गत ग्राम बंसीताल में एक महिला का शव एक परिचित के घर के बाहर पाया गया था। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक श्री सुरजन राम भगत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री ओम चंदेल, थाना मरवाही पुलिस एवं फॉरेंसिक टीम तत्काल मौके पर पहुंची। फॉरेंसिक जांच के दौरान घटनास्थल पर संघर्ष एवं घसीटने के निशान पाए गए, जिससे स्पष्ट हुआ कि घटना पूर्व संघर्ष हुआ था।

*त्वरित कार्रवाई में आरोपी गिरफ्तार*

पुलिस की त्वरित कार्रवाई में संदेही गुलाबचंद चौधरी उर्फ बुल्टा, निवासी पटेराटोला, बंसीताल थाना मरवाही की पहचान की गई। घटना के बाद आरोपी गांव से फरार होकर एमपी बॉर्डर की ओर भाग निकला। साइबर सेल जीपीएम की टीम, प्रधान आरक्षक रवि त्रिपाठी, आरक्षक इंद्रपाल आर्मो, हर्ष गहरवार तथा थाना मरवाही पुलिस की संयुक्त घेराबंदी में आरोपी को बस से भागने के प्रयास के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया।

पूछताछ में आरोपी गुलाबचंद ने बताया कि घटना की रात वह मृतिका को अपने घर लेकर आया था। दोनों ने साथ में शराब पी, जिसके बाद आरोपी ने मृतिका के साथ जबरदस्ती करने का प्रयास किया। विरोध करने पर विवाद बढ़ गया, और गुस्से में आकर आरोपी ने महिला की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद उसने शव को छुपाने की कोशिश की, परंतु सुबह होने के कारण शव को घर के बाहर ही छोड़कर फरार हो गया।

पुलिस ने घटनास्थल से वैज्ञानिक एवं भौतिक साक्ष्य एकत्रित किए हैं। आरोपी के विरुद्ध धारा 103(1) और 238 BNS के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

इस प्रकरण के खुलासे एवं आरोपी की गिरफ्तारी में डीएसपी दीपक मिश्रा के सुपरविजन में थाना प्रभारी निरीक्षक सनीप रात्रे, उप निरीक्षक श्याम लाल गढ़वाल, सहायक उप निरीक्षक कांति लाल वानी, चंदन सिंह, आरक्षक देवेंद्र सोनवानी, सनी कोशले आदि का सराहनीय योगदान रहा।

Back to top button
error: Content is protected !!