झमाझम खबरें

राकेश मसीह ने किया सभी विभाग प्रमुखों से अपील, आम जन मानस को शासन की चल रही जनकल्याण योजनाओं की दे सूक्ष्मता से जानकारी

राकेश मसीह ने किया सभी विभाग प्रमुखों से अपील, आम जन मानस को शासन की चल रही जनकल्याण योजनाओं की दे सूक्ष्मता से जानकारी

जीपीएम:-क्षेत्र में सक्रिय रहकर लोगो की समस्याओं पर बुलंद आवाज उठाने वाले जो कि समाज सेवी भी है राकेश मसीह जी ने कहा कि सभी विभाग प्रमुख आम जनताओं को शासन द्वारा चल रहे योजनाओं की जानकारी सूक्ष्मता से दे जिससे आम जनताओं को लाभ मिल सके उन्होंने कहा मरवाही झेत्र वनांचल होने के कारण जानकारी के अभाव में योजनाओं का लाभ नही ले पाता है स्वर्गीय राजीव गांधीजी को याद करते हुए उन्होंने कहा जब वे प्रधानमंत्री थे तब उनकी सोच थी कि योजना जो दिल्ली में बनती है उसका लाभ सुदूर जंगल मे रह रहे व्यक्ति तक पहुंचे इस दिशा में कार्य को करना है लेकिन आज वर्तमान स्थिति में आम जन मानस तक योजना का लाभ नही मिल रहा है जिससे बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है सभी विभागों से विनम्र अपील है कि सुदूर जंगल मे रहने वाले ग्रामीणों तक योजनाओं का लाभ दिलाया जाए।

Back to top button
error: Content is protected !!