गैजेट्सझमाझम खबरेंट्रेंडिंगप्रदेशरायपुर

सुखाड़ नदी में बेखौफ हो रहा रेत का खनन, सड़कें हादसों का सबब तो भी हो रहीं नदी की छलनी।

कोरबा पसान : नदी को सहजने के लिए सरकार और उनके मंत्रियों द्वारा राजनीतिक-धार्मिक मंचों से बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं, लेकिन असल में इन दावों का असर जमीन पर होता नहीं दिखाई देता है. अफसरों की लचर कार्यप्रणाली के चलते रेत माफिया (Sand Mafia) बैखोफ होकर ग्राम पंचायत कुम्हारी सानी सुखाड़ नदी को छलनी करने में जुटे हुए हैं। जब की रेत के उत्खनन पर प्रतिबंध होने के बाद भी यहां धड़ल्ले से रेत का अवैध खनन हो रहा है। कोरबा जिला के ग्राम पंचायत कुम्हारी सानी सुखाड़ नदी में रेत की अवैध खनन धड़ल्ले से चल रहा और रास्ते पर चलना हुआ मुश्किल इसके बावजूद भी यहां रेत का अवैध खनन का काम जारी है. ऐसा नहीं है कि रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन की जानकारी खनिज विभाग और स्थानीय राजस्व विभाग के अधिकारियों को नहीं है। कार्यवाही न होने से खुले आम चल रहा परिवहन।

Back to top button
error: Content is protected !!