
दुर्गेश चंद्राकर बिलासपुर/मस्तुरी – मस्तुरी के एक मात्र सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र में अव्यवस्था का आलम है। स्वास्थ्य केंद्र में स्ट्रेचर तक नही है जिससे परिजन मरीजों को उठा कर ओपीडी तक ले जाने को मजबूर है।यू तो शासन का दावा है कि सभी शासकीय अस्पतालों में पूरा व्यवस्था है। लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है। ऐसा ही एक लापरवाही का तस्वीर मस्तुरी सामुदायिक स्वास्थ केंद्र से सामने आया है।
जिसमे परिजन मरीज को उठा कर ओपीडी तक ले जाते नजर आ रहे। बताया जा रहा है कि बाइक से एक्सीडेंट हुआ था मरीज इलाज के लिए अस्पताल पहुँचे थे कुछ समय देर तक स्ट्रेचर का इंतजार किया गया जब स्वास्थ कर्मी और स्ट्रेचर नही आया तब परिजन खुद मरीज को उठा कर इलाज कराने अस्पताल पहुँच गए। परिजनों की माने तो यहाँ कर्मचारी समय पर हॉस्पिटल नही पहुँचते जिससे इलाज में काफी देरी होती है। ब्लाक चिकित्सा अधिकारी की लापरवाही से लगातार अव्यवस्था का आलम बना हुआ है





