झमाझम खबरें

जप्ती का ‘गुप्त खेल’! इंजन गायब, लकड़ी उठाने वाला ‘बाहुबली’ कौन? पसान में गरमाया मामला

जप्ती का ‘गुप्त खेल’! इंजन गायब, लकड़ी उठाने वाला ‘बाहुबली’ कौन ? पसान में गरमाया मामला !

कटघोरा:- कटघोरा वनमण्डल के पसान वनपरिक्षेत्र में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जिसने विभागीय कार्यवाई और जिम्मेदार अधिकारियों की भूमिका पर गंभीर सवाल खड़ा कर दिया है। मामला पसान वनपरिक्षेत्र के अंतर्गत लैंगा सर्किल का है, जहां एक ट्रैक्टर को लकड़ी सहित जप्त कर वनपरिक्षेत्र कार्यालय पसान परिसर में लाया गया था। लेकिन जप्ती के कुछ ही समय बाद ट्रैक्टर का इंजन रहस्यमय तरीके से गायब हो गया। इस पूरे मामला को लेकर वन कर्मचारी में भी आश्चर्य है कि आखिर वह “बाहुबली” कौन है, जिसने लकड़ी से भरी ट्राली को कंधे पर उठा लाने जैसा कारनामा कर दिखाया! और वाहन मालिक की माने तो पंच को 1 लाख रु. दिए थे कमीशन ऐ गंभीर आरोप भी लगा है और ऐ भी बताए की जबरदस्ती धमाका कर लकड़ी को लोडिंग कराया गया था। क्योंकि जिस तरीके से जप्त वाहन को कार्यालय तक लाया गया और फिर इंजन गायब हुआ, उससे यह मामला और संदिग्ध होता जा रहा है। जब इस विषय पर लैंगा सर्किल में पदस्थ ड्यूटी रेंजर उषा सोनवानी से पूछा गया तो उन्होंने बताया की इस मामला की कोई जानकारी मुझे नहीं है और मेरे सर्किल में वाहन जप्ती किए और अभी तक कोई मुझे जानकारी नहीं दिया गया है। वहीं, बिट गार्ड से पूछताछ की गई तो बताया सुबह लकड़ी और वाहन की जप्ती की थी। लेकिन बिट गार्ड के अनुसार, वही पसान सर्किल में पदस्थ ड्यूटी रेंजर ईश्वरदास मानिकपुरी स्वयं शाम को कर्री बिट मे जा कर वाहन को जप्ती कर कार्यालय परिसर में लेकर आए और जप्ती की प्रक्रिया पूरी की और सबसे बड़ा सवाल यह है कि जब लकड़ी और वाहन दोनों जप्त कर लिए गए, तो ट्रैक्टर का इंजन कैसे और कब गायब हो गया? क्या यह लापरवाही है, या अधिकारियों की अनदेखी या फिर किसी की मिलीभगत? मामले को लेकर ग्रामीणों में नाराजगी बढ़ती जा रही है और वे निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं। अब देखना यह होगा कि विभाग इस मामले को कितनी गंभीरता से लेकर आगे क्या कार्रवाई करता है।

मामले की जानकारी एक वरिष्ठ कर्मचारी ने नाम न छापने की शर्त पर खुलासा किया गया ..!!

Back to top button
error: Content is protected !!