प्रदेशझमाझम खबरेंट्रेंडिंग

एकादशी संकीर्तन राधाकृष्ण मंदिर गौरेला में श्रुतिसंगीतालय ने दी शास्त्रीय गायन की प्रस्तुति

विदित हो कि विगत दस माह से श्री राधा कृष्ण मंदिर गौरेला में श्रुतिसंगीतालय द्वारा प्रत्येक एकादशी के अवसर पर हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया जाता है जिसमें काफी संख्या में भक्तगणों की उपस्थिति रहती है।पापमोचनी एकादशी को भक्तगणों ने हरिनाम संकीर्तन के साथ ही शास्त्रीय गायन के श्रवण का भी आनंद लिया।श्रुतिसंगीतालय के बाल-किशोर शिष्य-वृंद द्वारा विभिन्न रागों में आधारित बंदिशें गाई गईं। बाल-कंठ की मधुर स्वर लहरियां उपस्थित सरस हृदयों को आनंदित करती रहीं।यमन भूपाली खमाज बिहाग वृंदावनी सारंग आदि रागों में प्रस्तुत गुरु वंदना एवं कृष्ण भजन ने मोहित कर लिया। अथर्व तिवारी के बांसुरी वादन ने मन मोह लिया।। वादन सहयोग अमृत शुक्ला एवं निर्दोष राठौर ने किया वहीं कृष्णम् एवं निष्ठा ने गायन सहित संवादिनी वादन में भी सहयोग किया। जब विद्यार्थियों ने श्रुतिसंगीतालय की कक्षाओं के अपने अनुभव को सामूहिक रूप से तुकबंदी के साथ प्रस्तुत करते हुए गुरुजी रोहित तिवारी को मंच से पंचांग प्रणाम किया तो उपस्थित जन श्रुतिसंगीतालय के माध्यम से गुरु- शिष्य परंपरा के गौरेला वनांचल में होते विस्तार से संतुष्ट दिखाई दिए।उक्त कार्यक्रम की शोभा तब और निखर गई जब IGNTUअमरकंटक के संगीत विभाग के प्राध्यापक डाक्टर अभय दुबे जी न केवल कार्यक्रमावधि में उपस्थित रहे अपितु श्रुतिसंगीतालय के सांगीतिक प्रयास की प्रशंसा करते हुए सदैव‌ आशिर्वाद सह मार्गदर्शन का विश्वास दिलाया। डाक्टर साहब की राग खमाज की प्रस्तुति ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। पालकों ने श्रुतिसंगीतालय के अनवरत अथक परिश्रम के प्रति आभार जताते हुए गुरुजी रोहित तिवारी को शाल श्रीफल एवं विभिन्न उपहारों से सम्मानित किया । पालकों ने आशा व्यक्त की कि सांगीतिक दृष्टि से मरुभूमि गौरेला में श्रुतिसंगीतालय का अंकुरण कला की विशाल छांव स्थापित करेगा। विजय तिवारी तीरथ बड़गईंया पार्थ चटर्जी श्वेता गोयल अभिजीत पाठक संजय राजपूत कृष्णा तिवारी दीपक शर्मा ने श्रुतिसंगीतालय के उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रवल्लिका तेजिका स्वास्तिका अर्श सूरज अथर्व सोनी अथर्व तिवारी देवांशी श्लोक आदित्य कृष्णम् अभिनव सुचिता निष्ठा ने गायन प्रस्तुत किया। उक्त कार्यक्रम में प्रसादम् सहयोग कमलेश तिवारी मीनाक्षी शुक्ला रचना शुक्ला अर्पणा मिश्रा निधि सोनी विजय तिवारी सुरेश दुबे की ओर से रहा। व्यवस्था सहयोग में वैभव मोनिका यशिका अभिजीत चौधरी सीतू दुबे निधि मिश्रा श्वेता गोयल सीमा मिश्रा निधि सोनी का योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन श्रद्धा मिश्रा ने किया। अंत में दुर्गेश दुबे ने सभी का आभार व्यक्त किया।।

Back to top button
error: Content is protected !!